जैसा कि मैंने आपको बता ही दिया था कि इस साल मैं उन लोगो के लिए फोटोशॉप से जुडी जानकारी लाऊंगा जो फोटोशॉप के द्वारा घर बेठे बैठे अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते है.
फोटोशॉप के द्वारा हम फ़ोटो से जुड़े बहुत से काम कर सकते है किसी फ़ोटो का बेक्राउण्ड बदलना हो या किसी ब्लैंक न वाइट फ़ोटो को कलर करना या कलर फ़ोटो को ब्लैक न वाइट में बदलना किसी फ़ोटो का साइज़ बड़ा या छोटा करना किसी को गोरा करना या चेहरे के दाग धब्बे हटाना किसी के कपडे बदलना या किसी के बालो का कलर बदलना हर तरह के काम फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आराम से हो जाते है
फोटोशॉप को सीखना ज्यादा मुस्किल नहीं है बस जरूरत है फोटोशॉप में दिए गये टूल की जानकारी होना और प्रेक्टिस करना फोटोशॉप पर जितनी ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा हाथ आपका फोटोशॉप पर सेट होगा
आज से मैं आपको फोटोशॉप से जुडी हर वो जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी फ़ोटो में कुछ भी बदलाव कर सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते है
जिन लोगो के पास फोटोशॉप नहीं है वो यहाँ क्लीक करके फोटोशॉप को डाउनलोड कर सकते है ये एक टोरंट फ़ाइल है टोरंट फ़ाइल डाउनलोड करने का तरीका मेरी इस पोस्ट में देखे
मैं फोटोशॉप CS3 का इस्तेमाल करता हु इसलिए मैंने उसी का डाउनलोड लिंक दिया है फोटोशॉप को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले
आज की पोस्ट में फोटोशॉप के टूल की जानकारी और उनके कार्ये भी बताऊंगा फोटोशॉप के हर टूल का इस्तेमाल अलग अलग रूप में होता है तो सबसे पहले फोटोशॉप से जुड़े टूल की जानकारी लेते है
फोटोशॉप को ओपन करे ओपन करने के बाद आपको लेफ्ट साइट टूल दिखायी देगा जैसा आप ऊपर चित्र में
देख रहे है
इस टूलबार में दिए गये हर टूल का इस्तेमाल अलग अलग है
सबसे पहले टूल का नाम है Move Tool इसका कीबोर्ड सोटकट है V जिसका इस्तेमाल जिसका इस्तेमाल किसी लेयर को पकड़ने के लिए किया जाता है इस टूल की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
दूसरे टूलबार का नाम Rectangular Marquee Tool है इसी टूल पर माउस से राईट क्लीक करने पर आपको और भी टूल मिलेंगे जिसका इस्तेमाल फ़ोटो को गोलाई में और चकोर में स्लेकसन करने के लिए किया जाता है
तीसरे टूल का नाम Lasso Tool है इसी टूल पर माउस से राईट क्लीक करने पर आपको और भी टूल मिलेंगे इनका इस्तेमाल भी फ़ोटो के किसी हिस्से को सलेक्ट करने के लिए किया जाता है
चौथे नम्बर के टूल का नाम Magic Wand टूल है जिसका इस्तेमाल किसी एक कलर को सलेक्ट करने के लिए किया जाता है इस टूल का इस्तेमाल फोटोशॉप में बहुत होता है इस टूल की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
पांचवे नम्बर के टूलबार का नाम Crop Tool है जो फ़ोटो को क्रॉप काने के काम आता है इस टूल की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
इसके बाद आपको Slice टूल मिलेगा जिसका इस्तेमाल फ़ोटो को छोटे छोटे टुकड़ो में काटने के लिए किया जाता है
इसके बाद Patch Tool है जिसका इस्तेमाल किसी के चेहरे के या पूरी फ़ोटो के दाग धब्बे हटाने के लिए किया जाता है
इसके बाद आपको Bush Tool मिलेगा जिसका इस्तेमाल कलर करने में अलग अलग रूप में किया जाता है
इसके बाद आपको Clone Stamp Tool मिलेगा इसका इस्तेमाल किसी भी चीज का क्लोन बनाने के लिए किया जाता है फोटोशॉप में इसका इस्तेमाल भी बहुत होता है
इसके बाद आपको History Tool मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप फ़ोटो को कलात्मक रूप देने के लिए कर सकते है
इसके बाद आपको Eraser Tool टूल मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप किसी फ़ोटो को इरेज करने में कर सकते हो
इसके बाद Gradient Tool है जिसका इस्तेमाल आप नयी फ़ाइल में या किसी फ़ोटो के बेक्राउंड में सतरंगी रंग डालने के लिए कर सकते हो
इसके बाद आपको Blur टूल मिलेगा इस टूल के द्वारा फ़ोटो में टचिंग जैसे कार्ये किये जाते है
इसके बाद आपको Dodge tool मिलेगा इसका इस्तेमाल भी फ़ोटो में टचिंग के लिए किया जाता है
इसके बाद बारी आती है Pen Tool की इसका इस्तेमाल फ़ोटो की कटिंग के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल फोटोशॉप में सबसे ज्यादा होता है इस टूल की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
इसके बाद आपको Type टूल मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप फ़ोटो के ऊपर कोई टेक्स लिखने के लिए कर सकते हो
इसके बाद आपको Custom Shape Tool मिलेगा इस टूल के दुवारा आप फ़ोटो के ऊपर अलग अलग तरह कि आकृतियाँ लगा सकते हो अंदर फ़ोटो सेट कर सकते हो
हर टूल के आगे उसकी शॉर्टकट की लिखी है इन टूल का इस्तेमाल आप कीबोर्ड से भी कर सकते है ये वो टूल है जिनका इस्तेमाल फोटोशॉप में किसी ना किसी रूप में किया जाता है आज की पोस्ट में मैंने आपको फोटोशॉप के टूल के कार्यो की जानकारी दी है आने वाली पोस्टो में हर टूल की अलग अलग जानकारी विडियो के साथ दूंगा ताकि जिन साथियो को फोटोशॉप सीखना है वो बहुत ही आराम से फोटोशॉप सीख सकते है और घर बैठे बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है
आप मेरे द्वारा तैयार वीडियो डीवीडी भी यहाँ क्लिक करके खरीद सकते है
करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट
मयंक भाई पोस्ट के लिए आपका बहुत शुक्रिया .
जवाब देंहटाएंइसी तरह जानकारी देते रहे .
--------- आपका नियमित पाठक
tanks
जवाब देंहटाएंThanks bro......bahot bahot shukriya
जवाब देंहटाएंShkriya...thanks bro
जवाब देंहटाएंThanks bro......bahot bahot shukriya
जवाब देंहटाएंThanks bro......bahot bahot shukriya
जवाब देंहटाएंThanks.....yaar
जवाब देंहटाएंबेशक अच्छा ही नहीं भई बहुत अच्छा है पद असली पता तो तब चलता है कि आप इस लोक हितकारी कार्य को कितना वक्त दे पाते हैं ।
जवाब देंहटाएंthanks.aur detail post hai to batayo plj
जवाब देंहटाएंभाई ये पोस्ट तो बहुत अच्छी हैं क्या आप यह बता सकते है की टेली मे केसे काम करते है
जवाब देंहटाएंGod bless you
जवाब देंहटाएंआपकी वेबसाइट मिली बहुत अच्छी जानकारियां है - धन्यवाद अब मई भी नियमित पाठक बन गया हु.
जवाब देंहटाएंआपकी वेबसाइट मिली बहुत अच्छी जानकारियां है - धन्यवाद अब मई भी नियमित पाठक बन गया हु.
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंthanks sir
जवाब देंहटाएंMAYANK AAPKA PHOTOSHOP 3 DOWNLOD NAHI HOTA HAI
जवाब देंहटाएंमयंक भाई आपके द्वारा फोटो शॉप की जानकारी बहुत फायदेमंद है इसके लिए आपको धन्यवाद
जवाब देंहटाएंकरणसिंह पंवार, उज्जैन
Thanks bhai
जवाब देंहटाएं