आपको मेने अपनी पिछली पोस्ट में BSNL के ऑनलाइन बिल भरने की जानकारी दी थी जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है आज की पोस्ट में मैं आपको LIC की ऑनलाइन पेमेन्ट के बारे में जानकारी दूंगा
आपमें से बहुत से लोगो के LIC में अकाउंड खुले होंगे और जब इसकी क़िस्त जमा करने का टाइम आता है तो आपको भी इसकी क़िस्त जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता होगा क्युकी BSNL बिल की तरह ही LIC के ऑफिस में भी लम्बी लाइन लगी रहती है क़िस्त जमा करवाने वालो को घंटो लाइन में खड़े होने के बाद नंबर आता है क़िस्त जमा होने का.
आपमें से बहुत से लोगो के LIC में अकाउंड खुले होंगे और जब इसकी क़िस्त जमा करने का टाइम आता है तो आपको भी इसकी क़िस्त जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता होगा क्युकी BSNL बिल की तरह ही LIC के ऑफिस में भी लम्बी लाइन लगी रहती है क़िस्त जमा करवाने वालो को घंटो लाइन में खड़े होने के बाद नंबर आता है क़िस्त जमा होने का.
मेरी आज की पोस्ट पढ़ने के बाद लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्युकी मैं आपको LIC की क़िस्त ऑनलाइन जमा करने का तरीका बता रहा हु.
अगर आप बिना लाइन में लगे LIC की क़िस्त जमा करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले LIC की साइट पर जाकर एक न्यू अकाउंड बनाना होगा LIC की साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे यहाँ आपको अपना
Policy No.
Installment Premium
Date of Birth
Email Id
लिखनी है फॉम फरने के बाद आप तैयार है LIC की क़िस्त ऑनलाइन जमा करने के लिए अकाउंड बनाने के बाद यहाँ क्लिक करके अपनी आईडी लोगिन करे
आईडी लोगिन करने के बाद चित्र के अनुसार Pay Premium online पर क्लिक करे
अब आपको चित्र के अनुसार Pay Renewal Premium पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार आपकी Policy दिखाई देगी यहाँ आपको Submit पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको चित्र के अनुसार Bildesk Gateway पर क्लिक करके Yes पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार 3 ओप्सन्स मिलेंगे पहला Internet Banking और दूसरा Visa Debit card का और तीसरा American Express का ओप्सन्स है मैं यहाँ आपको अपने Internet Banking के द्वारा पेमेंट करना बता रहा हु आप चाहे तो Visa Debit card को सलेक्ट करके अपने ATM कार्ड से भी ऑनलाइन LIC की क़िस्त जमा कर सकते है ATM कार्ड से पेमेन्ट करने का तरीका आपको मेरी इस पोस्ट में मिल जाएगा में यहाँ Internet Banking को सलेक्ट करके Submit पर क्लिक कर रहा हु
मेरा ऑनलाइन अकाउंड SBI में है तो मै आपको Internet Banking के द्वारा पेमेंट करना बता रहा हु चित्र के अनुसार Internet Banking पर क्लिक करके State Bank of India पर क्लिक करना है
State Bank of India पर क्लिक करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे
Submit करते ही आपके सामने SBI का लॉगिन पेज खुल जायेगा पेज खुलने के बाद चित्र के अनुसार सबसे ऊपर एड्र्स बार में हरा निशान जरूर चेक कर ले इस लोगिन पेज पर अपने SBI अकाउंड का यूजर नेम और पासवर्ड डाले
यूजर नेम और पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने आपकी पेमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी यहाँ आपको Confirm पर क्लिक करना है
Confirm पर क्लिक करते ही एक पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा वो पासवर्ड आपको चित्र के अनुसार खुली हुई विंडो में डालना है पासवर्ड डालने के बाद Confirm पर क्लिक कर दे
Confirm पर क्लिक करते ही आपके सामने चित्र के अनुसार Completed Successfully का मैसेज आ जायेगा इसकी Receipt आपकी मेल आईडी पर उसी टाइम पहुंच जाएगी आप चाहे तो LIC की आईडी लॉगइन करने के बाद Premium की Receipt प्राप्त कर सकते है अगर आपने LIC में एक से ज्यादा अकाउंड खोले हुवे है तो वो अकाउंड भी आप अपनी LIC वाली आईडी में एड कर सकते हो
इस तरह आप बहुत ही आराम से घर बैठे बैठे बिना लाइन में लगे LIC की क़िस्त जमा कर सकते हो
sir aap agli post me online light boll jama karne ke bare me bhi likhe....
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी सर जी
जवाब देंहटाएंसर जी मेरे पास आपका शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं है, क्योंकि आपके वेबसाइट के द्वारा मुझे बहुत ज्यादा जानकारी प्राप्त हुआ है.
जवाब देंहटाएंkya lic me register apni marji se ho sakte hai ya kisi lic official ke permission se
जवाब देंहटाएंmayank bhai meri gmail par windows ke rule bhej deejiya gmail Kumarvinit564@gmail.com
जवाब देंहटाएंनमस्ते सर,
जवाब देंहटाएंएल आई सी पॉलिसी में NEFT रजिस्डर्ड करने के कितने तरीका है क्या NEFT ऑन लाइन रजिस्डर्ड करवा सकते हैं?
Lic online payment complete ho gaya hai par payment nahi SIMGA raha hai receipt bhi nahi dikh raha hai let night payment kiya tha....Pls replay....
जवाब देंहटाएंreceipt aapki mail par aa gayi hogi
हटाएं