Windows 7 और नेट की स्पीड बढ़ाए इस छोटी सी ट्रिक से

Hindi Tech Guru
3
कुछ पर्सनल काम की वजह से ऑनलाइन कम आना हो पा रहा है जिसकी वजह से आप लोगो के लिए नई पोस्ट नहीं लिख पा रहा हु बहुत ही जल्द काम पूरा करने के बाद आप लोगो को रेगुलर जानकारिया दूंगा और whatsaap पर भी बहुत ही जल्द आऊंगा पिछले 3 हफ्ते से मैं whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हु उसका कारण ये है कि जो नंबर मैंने आप लोगो की हेल्प के लिए whatsapp पर दिया हुवा है वो नंबर अभी मेरे पास नहीं है whatsapp का किसी भी तरह का कंट्रोल मेरे हाथो में नहीं है जिसके कारण मैं अपने द्वारा बनाए गए ग्रुप पर भी नजर नहीं रख पा रहा हु इन सब चीजों के लिए मैं माफ़ी चाहूंगा बहुत ही जल्द दुबारा से एक नयी ऊर्जा के साथ whatsapp पर आऊंगा और उन हजारो लोगो के साथ जुड़ूंगा जो मेरे साथ whatsapp पर जुड़े हुवे है। .............. अब शुरू करते है आज की पोस्ट की
आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको विंडो 7 की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाला हु जिसे करने  आप अपने सिस्टम की स्पीड के साथ साथ अपने नेट की स्पीड भी सुधार सकते है विंडो के बहुत से ऐसे प्रोग्राम होते है जो बैक्राउंड में चलते रहते है जब भी हम नेट खोलते है तो वो अपने आप ही अपडेट होना शुरू हो जाते है जिसकी वजह से नेट की स्पीड के साथ साथ सिस्टम की स्पीड भी स्लो हो जाती है आप विंडो में थोड़ी सी सेटिंग करके अपनी विंडो की स्पीड के साथ साथ नेट की स्पीड में भी अच्छा खासा बदलाव ला सकते है आइये जानते है की किस तरह हम उन प्रोग्राम को रोक सकते है जो चोरी छिपे विंडो में चलते रहते है
अगर आप अनचाहे प्रोग्राम को रोकना चाहते है तो सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके services.msc लिखे उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको वो सभी प्रोग्राम मिलेंगे जो Automatic रूप से अपने आप रन हो जाते है आपको उन्ही प्रोग्राम को राइट क्लिक करके Disabled करना है जिस प्रोग्राम की आपको जरूरत नहीं
प्रोग्राम को Disabled करने के लिए सबसे पहले उस प्रोग्राम पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टी पर क्लिक करे इसके बाद चित्र के अनुसार Startup type वाले बॉक्स में आपको Disabled सलेक्ट करके Apply पर क्लिक करके ok करना है आप इस तरह उन सभी प्रोग्राम को Disabled कर सकते हो जो आपके काम के नहीं है (लेकिन एक बात का ध्यान रखे विंडो से जुड़े किसी प्रोग्राम को Disabled ना करे वरना विंडो में प्रॉब्लम हो सकती है अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको अपने सिस्टम को रिस्टोर करना पड़ेगा) Disabled करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब देखे आपके सिस्टम और नेट की स्पीड पर कितना फर्क आ गया होगा

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत अच्छी जानकारी
    आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!