आपके मॉनिटर के लिए एक बेहतरीन टूल Monitor Off Utility

Hindi Tech Guru
By -
0
विंडो के ऐसे बहुत से टूल है जो बहुत काम के होते है और हमे उनकी अक्सर जरूरत पढ़ जाती है आज मैं आप लोगो को एक ऐसा ही टूल बताने वाला हु जो सच में बहुत काम का है इस टूल को बहुत से लोगो ने मुझे मेल के द्वारा माँगा भी है आज ये टूल आप लोगो के बिच ला रहा हु ताकि आप भी इसका इस्तेमाल कर सके ये टूल है आपके मॉनिटर को बंद करने का टूल। य़े टूल उस टाइम बहुत काम आता है जब हम कोई डेटा डाउनलोड करते है और मॉनिटर फालतू में चलता रहता है।

वैसे तो मॉनिटर में पॉवर बटन होता है जिसे दबा कर हम मॉनिटर को बंद कर सकते है लेकिन जो लैपटॉप होता है उसके मॉनिटर में कोई पॉवर का बटन नहीं होता ये सॉफ्टवेयर उन्ही लोगो के बहुत काम आएगा इस टूल को इस्टाल करने के बाद डबल क्लिक करके या फिर आप कीबोर्ड से इसकी शॉटकट की बना कर भी अपने मॉनिटर को बंद कर सकते हो इसका साइज़ भी बहुत कम है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!