अपने नाम के साथ बनाए अपनी पसंद का गाना- how to create dj song with name

Hindi Tech Guru
11
अक्सर मेरे पास ऐसे लोगो की मेल आती है जिन्हे एक ऐसे सांग के बारे में पता करना होता है जिसके अंदर बिच बिच में नाम आता है अक्सर ऐसे सांग डीजे में चलते है बहुत से लोगो ने मुझे ऐसे सांग की मेल बहुत बार की लेकिन टाइम ना होने की वजह से में ऐसे लोगो की मेल का जवाब नहीं दे पा रहा था आज की पोस्ट के जरिये में आपको एक ऐसा सांग बनाना बता रहा हु जिसमे आप अपना नाम भी ऐड कर सकते है एक ऐसा ही सांग मेने भी बनाया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके सुन सकते है 

इस गाने को आप निचे भी सुन सकते है
<iframe frameborder="no" height="450" scrolling="no" src="https://w.soundcloud.com/player/?url=https%3A//api.soundcloud.com/users/118686730&color=ff5500&auto_play=false&hide_related=false&show_comments=true&show_user=true&show_reposts=false" width="100%"></iframe> अगर आप भी कुछ इसी तरह का सांग बनाना चाहते तो तो सबसे पहले यहाँ क्लिक करके Virtual DJ नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है इसे डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्टाल कर ले

अब जो भी नाम आप चाहते हो की सांग के बीच बीच में चलता रहे उसके लिए आपको उस नाम को MP3 फाइल में बदलना होगा मैं आपको एक ऑनलाइन साइट बता रहा हु जिस पर जाकर आप किसी भी वर्ड को MP3 में बदल सकते हो
सांग के बीच में आपको जो भी नाम चाहिए उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके चित्र के अनुसार दिए गए बॉक्स में उस नाम को टाइप करे टाइप करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक कर दे
अब आपके सामने जो विंडो खुले उसमे दिए गए लिंक पर चित्र के अनुसार क्लिक करे क्लिक करते ही आपके द्वारा टाइप किया गया वर्ड MP3 फाइल में आपके सिस्टम में सेव हो जाएगा जिसे आप डबल क्लिक करके सुन सकते है

अब जो सॉफ्टवेयर आपने ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड किया था उसे अपने सिस्टम में इस्टाल करने के बाद ओपन करे
ओपन करते ही आपने सामने Virtual DJ सॉफ्टवेयर चित्र के अनुसार खुल जाएगा अब चित्र के अनुसार आप लेफ्ट साइट में दी गयी फाइल में से अपनी पसंद का सांग और नाम वाली MP3 फाइल खोल ले जो आपने डाउनलोड करी थी
अब चित्र के अनुसार सांग पर राइट क्लिक करके एक सांग को Deck 1 पर डाले और दूसरे सांग को Deck 2 पर डाले
Deck 1 और Deck 2 पर सांग डालते ही आपके सांग ऊपर दिए गए डेक में दिखाई देंगे जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है अब आप चित्र के अनुसार RECORD वाले ओप्सन्स पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद फाइल को किसी भी जगह किसी भी नाम से सेव कर दे
Record पर क्लिक करने के बाद उस Deck को play करे जिसमे आपकी पसंद का गाना है जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है मेरी पसंद का सांग Deck 2 में है तो मेने उसे Play किया Play करने के बाद जो नाम वाली फाइल आपने Deck 1 में है उसे उस टाइम Play करे जिस टाइम आपको सांग के बीच बीच में अपना नाम चाहिए इसमें आपको और भी इफेक्ट मिलेंगे जिसे करने के बाद आप अपने सांग को और बेहतर बना सकते हो
जब आपकी पसंद का song खत्म हो जाए तो चित्र के अनुसार Stop Recording पर क्लिक कर दे ऐसा करते ही आपकी पसंद का सांग उन्ही सारी एक्टिविटी और आपके नाम के साथ सेव हो जाएगा जो आपने रिकॉर्डिंग के समय की थी
इस तरह आप बहुत ही आराम से अपनी पसंद का सांग अपने नाम के साथ और स्पेशल इफेक्ट के साथ बना सकते हो
इस पूरी पोस्ट को मैंने वीडियो के रूप में बी बताया हुवा है जिसे आप यहाँ क्लिक करके या फिर निचे भी देख सकते हो

उम्मीद करता हु आज की पोस्ट पढ़कर वो लोग बहुत ही आराम से ऐसा सांग बना सकते है जिन्हे सांग के बीच में अपना नाम चाहिए 
<iframe allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="//www.youtube.com/embed/bvQXRXAjxVM" width="420"></iframe>

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 

 करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट 

 अपने व्यापार को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाए

एक टिप्पणी भेजें

11टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. सर जी चलते हुए वीडियो पर नाम कैसे लिखा जाता है

    जवाब देंहटाएं
  2. मंयक आपकी बहुत अच्छी पोस्ट है ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!