आपने मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ा था कि आप किस तरह अपने मोबाइल में हिंदी में लिख सकते है मेरी इस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है आज की पोस्ट के जरिये मैं आपको पीसी में हिंदी में लिखने का तरीका बताने वाला हु वैसे तो विंडोे में हिंदी में लिखने के लिए हिंदी फोंड की जरूरत पड़ती है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो चाहते है वो इंग्लिश में लिखे और वो हिंदी में अपने आप बदल जाए जैसे की ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग में होता है आज की पोस्ट के जरिये आप बिना हिंदी फोंड के अपनी विंडो में भी ठीक वैसे ही हिंदी में लिख पाओगे जैसे आप ऑनलाइन लिखते हो हिंदी में लिखने के लिए आपको गूगल के उस टूल की जरूरत पड़ेगी जो आपकी साहयता करेगा हिंदी में लिखने के लिए
अगर आप अपने सिस्टम में हिंदी में लिखना चाहते है या फिर फेसबुक पर हिंदी में लिख कर चेटिंग करना चाहते है तो सबसे पहले इस साइट पर जाए और चित्र के अनुसार हिंदी पर क्लिक करके गूगल का बेहतरीन टूल डाउनलोड करे
इसके बाद इसे अपने सिस्टम में इस्टाल करे इस्टाल करते ही सबसे निचे इसका आइकन आ जायेगा आइकन आने के बाद चित्र के अनुसार हिंदी पर क्लिक कर दे हिंदी पर क्लिक करते ही निचे Hi लिखा आ जायेगा जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है अब आप तैयार हो कही भी हिंदी में लिखने के लिए
अब अगर आप फेसबुक पर हिंदी में चेट करना चाहते है तो फेसबुक आईडी खोलकर चित्र के अनुसार टाइप करे जो भी आप लिखोगे वो हिंदी में आ जायेगा
अगर आप किसी डॉक्यूमेंट में हिंदी में लिखना चाहते है तो उसे खोले और चित्र के अनुसार टाइप करना शुरू कर दे जो भी आप लिखोगे वो हिंदी में आ जायेगा और जब आपको हिंदी की जरूरत ना हो तो दुबारा से निचे सेटिंग से इंग्लिश को सलेक्ट कर ले
इस तरह आप बहुत ही आराम से बिना हिंदी फोंड के अपने पीसी में हिंदी में लिख सकते है किसी से भी हिंदी में चेटिंग कर सकते है और गूगल पर कुछ भी हिंदी में लिख कर सर्च कर सकते है
भगवान की अनोखी दुनिया आप सभी के लिए
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 27-11-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1810 में दिया गया है
जवाब देंहटाएंआभार
very help full
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा सर जी
जवाब देंहटाएं