मेरी पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा था कि किस तरह आप एक ही क्लिक से अपनी जीमेल की उन सभी ईमेल को एक साथ हटा सकते हो जिन्हे आपने कभी पढ़ा ही नहीं मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आज की पोस्ट भी जीमेल से जुडी है.
जीमेल का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है वर्ड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल जीमेल आईडी का ही किया जाता है कोई ओफ्फिसयल रूप में करता है तो कोई पर्सनल रूप में जीमेल आईडी में बहुत सी मेल हमे ऐसी भी आती है जिसमे कोई अटेच फाइल होती है वो अटेच फाइल कुछ भी हो सकती है आपके डॉक्यूमेंट हो सकते है या कोई फोटो कुछ भी हो सकता है हमारी जीमेल में इतनी मेल आती है कि जो हमारी इम्पोर्टेन्ट अटेच फाइल वाली ईमेल होती है उनको हमे सर्च करने में बहुत परेशानी आने लगती है खासकर जो ओफ्फिसयल रूप में अपनी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते है उनको तो ज्यादा ही परेशानी आती है अपनी अटेच ईमेल को सर्च करने में
आज मैं आपको जमेल की एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप एक ही क्लिक से अपनी सभी अटेच फाइल को देख सकते हो
अगर आप अपनी जीमेल की सभी अटेच ईमेल को देखना चाहते है तो अपनी जीमेल आईडी खोलकर ऊपर सर्च बॉक्स में चित्र के अनुसार has:attachment लिख कर सर्च बटन पर क्लिक कर दे ऐसा करते ही आपके सामने आपकी जीमेल की वो सभी ईमेल खुल जायेगी जिसमे अटेच फाइल होगी आप चाहे तो सर्च बॉक्स में has:attachment doc भी लिख कर अटैच फाइल सर्च कर सकते हो इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपनी जीमेल को और बेहतरीन रूप से इतेमाल कर पाओगे और बिना टाइम बर्बाद करे कोई भी अटेच फाइल वाली मेल आराम से खोल पाओगे
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ