Hindi Tech Guru का Mobile responsive template

Hindi Tech Guru
7

Welcome To My New Mobile responsive template

बहुत टाइम के बाद अपने ब्लॉग का टेम्पलेट बदल रहा हु जो आपको किसी भी डिवाइस में मेरे ब्लॉग को बहुत ही बेहतरीन रूप से दिखायेगा अगर आप मेरे इस ब्लॉग को अपने मोबाइल में भी खोलोगे तो ये टेम्प्लेट मेरे ब्लॉग पर हर तरह की कैटगरी को, ऊपर टूलबार को मेरे द्वारा दिए गए किसी भी ऐड को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखायेगा अब इस Mobile responsive template की वजह से आप मेरी साइट को अपने मोबाइल में भी बहुत ही बेहरतीन तरीके से देख सकते हो

बहुत टाइम से मैं अपने ब्लॉग का टेम्प्लेट बदलने की सोच रहा था वो इसलिए क्युकी ये टेम्पलेट केवल पीसी पर ही ठीक तरीके से काम करता है मोबाइल पर मेरी साइट खुलने के बाद बहुत सी कैटेगरी गायब कर देता है खेर अब मौका आ गया है टेम्पलेट बदलने का और आज आप लोगो के सामने मेरा नई टेम्पलेट है.

जिसमे मैंने लगभग अपने सभी लिंक को अपडेट करा है ऊपर टूलबार में आपको बहुत से नई लिंक मिलेंगे खासकर एंड्राइड मोबाइल से जुड़े लिंक सबसे ऊपर टूलबार में आप उन लिंक्स को देख सकते हो अभी बहुत से लिंक और अपडेट करने है मुझे धीरे धीरे ऊपर टूलबार में आपको और भी लिंक मिलेंगे
और इस टेम्पलेट में आपको कॉमेंट करने में भी बहुत मजा आएगा क्युकी मैंने हर पोस्ट के साथ Emoticon को भी जोड़ा हुवा है ताकि मुझे आपके मुंड का भी पता चल सके
Mobile responsive template उन लोगो के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है जो अपने व्यापर का प्रचार मेरे द्वारा ऑनलाइन करना चाहते है मेरे ऑनलाइन प्रचार की पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हो 

अब जो भी ऑनलाइन प्रचार करवाएगा उसको चार गुना फायदा होगा वो इसलिए क्युकी ये टेम्पलेट उनके ऐड को उन लोगो के मोबाइल तक भी पहुचाएगा जो मेरे साथ whatsapp पर जुड़े हुवे है मेरे खुद के लगभग 10 ग्रुप में जिसमे एक ग्रुप में 100 मेंबर जुड़े है ये तो केवल मेरे ही ग्रुप है लेकिन मेरे नंबर को जिन लोगो ने अपने अपने ग्रुप में जोड़ा है उन ग्रुप की संख्या 200 के पार है.

यानि मेरे वेबसाइट का नंबर लगभग 200 ग्रुप में जुड़ा है अगर एक ग्रुप में 80 मेंबर भी होते है तो आप अंदाजा लगाइये अगर मै अपने किसी लिंक को इन 200 ग्रुप में शेयर करू तो उस पर कितनी क्लिक होगी कौन कौन मेरे उस लिंक को ओपन करेगा 90% लोग तो उस लिंक को ओपन करके देखंगे ही यानि अब जो भी मेरे ब्लॉग पर अपना ऐड देगा उसकी जानकारी इतने लोगो तक पहुंचेगी जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता

मेरे ब्लॉग को अब तक 5,994,542 लोग देख चुके है मेरे ब्लॉग को रोज पढ़ने वालो की संख्या 8000 के पार होती है मेरे ब्लॉग के Followers की संख्या 1200 पहुंच गयी है जो लोग मेरे ब्लॉग को अपनी मेल पर पढते है उनकी संख्या 3000 के करीब है मेरे ब्लॉग का ये वो जादूई आंकड़ा है जो मुझे आगे बढ़ते रहने का होसला देता है.

आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद जो आप इतने सालो से मेरे साथ जुड़े हुवे हो मैं भी अपना साथ इसी तरह बनाए रखूँगा और आने वाले टाइम में आपको और भी काम की जानकारियां देने की कोशिस करूँगा

और हा चलते चलते बताना जरूर मेरा न्यू ब्लॉग टेम्प्लेट केसा लगा कुछ कमी हो तो वो भी बताना ताकि उस कमी को पूरा करने की कोशिस कर सकु वैसे अभी इसमें बहुत सी कमियां है जिन्हे मैं बहुत ही जल्दी पूरा करने की कोसिस करूँगा और हर 5 या 6 महीने में एक बार अपना ब्लॉग का टेम्पलेट बदलता रहूँगा ताकि मेरे ब्लॉग को पढ़ने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना आये 

एक टिप्पणी भेजें

7टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!