window 10 hindi language pack Install करने की जानकारी

Hindi Tech Guru
1
आप में से बहुत से लोगो ने विंडो 10 का इस्तेंमाल करना शुरू कर दिया होगा और उम्मीद है विंडो 10 आपको पसंद भी आ रही होगी आनी भी चाहिए क्युकी विंडो 10 के फीचर्स ही सबको अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है मैं धीरे धीरे window 10 के हर फीचर्स की जानकारी आपको दूंगा क्युकी में जानता हु आपमें से बहुत से लोगो को उसके फीचर्स की जानकारी नहीं होगी.

window 10 hindi language pack Install करने की जानकारी 

आइये अब बात करते है इसके फीचर्स की। ……क्या आप जानते है आप अपनी windows 10 को हिंदी में भी बदल सकते हो windows 10 के अंदर लगभग सभी भाषाए है हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी, बंगाली लगभग सभी भाषाए इस विंडो में मौजूद है जब हम विंडो 10 इंस्टॉल करते है तो इंग्लिश लेंग्वेज ही डिफाल्ट सेट होती है लेकिन अगर आपको विंडो 10 को किसी और भाषा में सेट करना है तो इसके लिए आपको सेटिंग करनी होगी यह ही सेटिंग में आपको इस पोस्ट के द्वारा बता रहा हु.
अगर आप अपनी windows 10 को हिंदी भाषा या किसी भी भाषा में बदलना चाहते हो तो सबसे पहले अपने पीसी पर नेट चालू करो फिर चित्र के अनुसार निचे Tasbar पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करो
इसके बाद चित्र के अनुसार Time & Language पर क्लिक करो
अब आपको चित्र के अनुसार Region & Language पर क्लिक करके Add a Language पर क्लिक करना है
Add a Language पर क्लिक करते ही आपके सामने Windows 10 में मौजूद सभी Language के पैक खुल जाएंगे आपको जो भी Language चाहिए आप उस पर क्लिक करे मुझे हिंदी चाहिए तो मेने हिंदी पर क्लिक करा है
हिंदी पर क्लिक करते ही आपकी चुनी हुई भाषा सेटिंग में आ जाएगी जैसा आप चित्र में देख रहे है
अब आपको चित्र के अनुसार हिंदी पर क्लिक करके Set as default पर क्लिक करना है
अब आप Options पर क्लिक करो जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है
अब आपके सामने Download Language Pack का ओप्सन्स आएगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो Download वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी सलेक्ट करी हुई Language डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी लेकिन ध्यान रहे इस टाइम पीसी पर आपका नेट ऑन होना चाहिए
डाउनलोड पर क्लिक करते ही डऊनलोडिंग शुरू हो जायेगी जैसा ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
थोड़ी देर में ही आपके सामने Language Pack installed का मैसेज आ जायेगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो
बस आपको इतना ही करना है अब अपने पीसी को रिस्टार्ट करो और देखो आपकी विंडोज की हर सेटिंग हर भाषा हिंदी में बदल गयी होगी

हिंदी भाषा की सेटिंग सबसे निचे राइट साइट जहा टाइम और डेट होती है वह आपको मिलेगी वही से आप अपनी भाषा को चाहो तो हिंदी में कर सकते हो और चाहो तो इंग्लिश में अगर आपको अपनी पसंद की भाषा पसंद ना आये तो आप उसे सेटिंग में जाकर  Region & Language वाले ओप्सन्स पर क्लिक करके भी उस भाषा को हटा सकते हो....................

Windows 10 डाउनलोड करने का तरीका

Windows 10 Activator Download करे



एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!