एंड्राइड की बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जो सच में बहुत काम की होती है आज मैं आपको एक ऐसी ही एप्प के
बारे में बता रहा हु जो आपके बहुत काम आएगी
आजकल हर कोई अपने मोबाइल में इंटरनेट पैक डलवा कर रखता है लेकिन इंटरनेट पैक इतनी जल्दी खत्म हो जाता है की किसी को पता ही नहीं चल पाता कि आखिर इंटरनेट पैक गया तो गया कहाँ ? ये ही हाल मोबाइल में मौजूद बेलेंस का भी होता है हम कॉल तो करते है लेकिन ये समझ नहीं पाते की कितने सेकिंड में कितना बेलेंस कटाअगर हमे इन सब की जानकारी बिना किसी परेशानी के मिल जाए तो कितना अच्छा हो एंड्राइड की दुनिया में एक ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जो आपकी इस समस्या का हल एक क्लिक से ही कर देती है आप इस एप्लीकेशन को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इस्टाल करे इस्टाल होते ही ये आपके मोबाइल में मौजूद दोनों सिम की ऑटो सेटिंग कर देगा जब भी आप कॉल करोगे ये उस कॉल की पूरी जानकारी आपको देगा की आपने कितने सेकिण्ड बात करी और आपका कितना बेलेंस कटा और कितना बचा है
कॉल के अलावा ये एप्प आपके इंटरनेट डेटा का भी पूरा ध्यान रखती है आपके फोन में मौजूद कौन कौन सी एप्लीकेशन कितना इंटरनेट का डेटा खा रही है ये एप्प आपको इसकी पूरी जानकारी देगा साथ ही आपका डेटा कितना बचा है इसकी भी पूरी जानकारी ये आपको एक ही क्लिक से देगा इस एप्लीकेशन की एक और खासियत है ये स्वदेशी एप्लीकेशन है जिसमे आपको अलग अलग भाषाएँ सेट करने का विकल्प भी मिलता है तो देर किस बात की इंजॉय करे इस एप्प्स से।..................................
इस एप्लीकेशन से जुड़ा एक वीडियो निचे दे रहा हु जिसमे आपको इसके फीचर्स के बारे में पता चलेगा
Wow bahut shandar apps ke bare me bataya sir tusi graet ho ji thankx
जवाब देंहटाएं