Paytm से Bsnl landline bill payment करने का तरीका

Hindi Tech Guru
0
आप सभी को पता है जमाना ऑनलाइन का है ऑनलाइन एक से बढ़कर एक ऑफर निकलते है जिस तरह मोबाइल स्मार्ट होते जा रहे है वैसे ही ऑनलाइन आने वाले एक से बढ़कर एक ऑफर का इस्तेमाल करके हम जैसे लोग भी स्मार्ट होते जा रहे है छोटी छोटी चीजो को ऑनलाइन मंगाकर टाइम और पैसे दोनों की बचत कर रहे है
ऑनलाइन ऐसी बहुत सी साइट मौजूद है जो हमारे बहुत काम की है एक ऐसी ही साइट है Paytm ये एक ऐसा नाम है जो शायद आज के टाइम में बच्चे बच्चे की जुबान पर होगा इस साइट पर आपको बहुत से ऑफर मिलते है चाहे कोई प्रोडेक्ट हो या मोबाइल रिचार्ज या डीटीएच रिचार्ज या फिर कोई पोस्टपेड बिल। ..... इस साइट पर आपको एक से बढ़कर एक ऑफर मिलेंगे हालांकि इस साइट पर कूपन कोड के द्वारा ही आप ऑफर का फायदा उठा सकते हो लेकिन जो भी इस साइट पर ऑफर निकलते है उनका कोई तोड़ नहीं है

स्मार्ट लोग तो गूगल पर इस साइट के कूपन कोड सर्च करके स्मार्ट तरीके से शॉपिंग कर लेते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे बहुत सर्च करने के बाद भी Paytm के कूपन कोड नहीं मिल पाते ऐसे लोगो के लिए ही मैंने अपनी साइट पर एक Paytm के लेटेस्ट कूपन कॉड का पेज बना दिया है जिसे मैं रोज सुबह अपडेट करूँगा ताकि आपको रोज paytm के Latest offer और कूपन कॉड मेरी साइट पर ही मिल जाए मेरे इस न्यू पेज को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो मेरे इस पेज पर आपको रोज paytm के कूपन कोड मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप भी स्मार्ट तरीके से शॉपिंग और रिचार्ज कर सकते हो

ये तो थी स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करने की बात अब में उन लोगो को भी स्मार्ट बनाने वाला हु जिनके पास BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्सन है और वो ऑफलाइन या ऑनलाइन अपना महीने का बिल पे करते है शायद उन लोगो को पता नहीं है की वो paytm के द्वारा भी ऑनलाइन बिल पे करके हर महीने अपने बिल में से कुछ रूपये बचा सकते है मैं तो हर महीने paytm के द्वारा ही बिल पे करता हु आज मैं आप लोगो को भी paytm से bsnl का बिल कैसे पे करते है इसकी जानकारी दूंगा 
आप सभी का paytm पर अकाउंड बना होगा अगर नहीं है तो यहाँ क्लिक करके आप अपना अकाउंड बनाये और लोगिन करने के बाद चित्र के अनुसार landline पर क्लिक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार bsnl landline को सलेक्ट करे
अगले पेज पर अपने बिल की सभी जानकारी भरकर Proceed to Bill Pay पर क्लिक कर दे
नेक्स्ट पेज पर आपको चित्र की तरह Have a Promo Code लिखा दिखाई देगा Have a Promo Code पर क्लिक करे
अब मेरे इस paytm के कूपन कॉड वाले पेज पर आकर Bsnl का कूपन कोड कॉपी करके Have a Promo Code वाले बॉक्स में पेस्ट करके अप्लाई कर दे अप्लाई करते ही Success का मैसेज आएगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब अगले पेज पर debit card पर क्लिक करके अपने ATM कार्ड की सभी जानकारी भरकर Proceed Securely पर क्लिक करे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP पासवर्ड आएगा पासवर्ड डालकर Submit पर क्लिक कर दे Submit पर क्लिक करते ही आपकी bsnl की पेमेंट हो जायेगी पेमेंट होने के बाद आपका कैशबैक भी आपके paytm wallet में आ जायेगा इस तरह आप बहुत ही आराम से कूपन कॉड का इस्तेमाल करके स्मार्ट तरीके से Bsnl का बिल पे कर सकते हो और कैश पैक पा सकते हो

setup bigrock custom domain for blogger

कोरल ड्रा सीखे हिंदी में- Corel Draw Video Tutorials in Hindi 

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट 

 अपने व्यापार को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाए






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!