मेरी पिछली पोस्ट में आपने Custom robots के बारे में पढ़ा था जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आज की पोस्ट के द्वारा भी में आपको seo से जुडी एक और बहुत जरुरी सेटिंग बता रहा हु ये सेटिंग seo की बहुत जरुरी सेटिंग है इस सेटिंग को अगर ठीक तरीके से किया जाये तो आपका ब्लॉग गूगल के टॉप पेज में आ सकता है.
custom robots header tags setting in blogger |
तो आइये देखते है हम ब्लॉगर के अंदर Custom robots header tags की सेटिंग कैसे करते है
Custom robots header tags की सेटिंग के लिए हम सबसे पहले ब्लॉगर की सेटिंग पर क्लिक करते है उसके बाद Search preferences पर क्लिक करके सबसे निचे मौजूद Custom robots header tags विकल्प को एडिट पर क्लिक करते है
अब आपको चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग के Custom robots header tags की सेटिंग करनी है ध्यान रहे आपको सबसे पहले विकल्प यानि
custom robots header tags setting |
- home page वाले विकल्प में आपको all और noodp को सलेक्ट करना है
- Archive and Search pages वाले विकल्प में आपको nointex और noodp को सलेक्ट करना है
- Default for Posts and Pages वाले विकल्प में आपको all और noodp को सलेक्ट करना है
इन सब सेटिंग को करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर दे बस ये सेटिंग करते है आपका ब्लॉग seo के अनुसार सही सही सेट हो चूका है इसी सेटिंग से जुड़ा एक वीडियो भी तैयार किया गया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते है
मेरी अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा हम की तरह अपने ब्लॉग को गूगल के द्वारा साइट मेप करवाते है तो इन्तजार करे मेरी अगली पोस्ट का
Nyc sir.bahut achchhi jaankari
जवाब देंहटाएं