Whatsapp आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर चैट एप्लीकेशन है हाल ही में whatsapp ने अपने 1 बिलियन मेंबर का आंकड़ा छुआ है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि whatsapp पूरी दुनिया में कितनी पॉपुलर एप्लीकेशन है
Whatsapp latest features में करे डॉक्यूमेंट शेयर
Whatsapp के पुराने फीचर्स में Documents शेयर की सुविधा नहीं थी जिसकी वजह से लोग अक्सर दूसरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब Whatsapp ने अपने लेटेस्ट वर्जन में PDF फाइल जैसे Documents को शेयर करने की सुविधा दे दी है लेकि आप उसी मेंबर को फाइल शेयर कर सकते हो जिसके पास whatsapp का लेटेस्ट वर्जन होगा अभी तो केवल आप PDF फाइल ही शेयर कर सकते हो लेकिन हो सकता है आने वाले लेटेस्ट अपडेट में आप किसी भी तरह की फाइल शेयर कर सकते हो
Whatsapp auto update trick click here
Whatsapp auto update trick click here
क्लाउंड इंटीग्रेशन ऑप्सन्स
Whatsapp के लेटेस्ट फीचर्स में आपको अपने व्हाट्सप्प को google ड्राइव और ड्राप बॉक्स से जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने whatsapp का बेकअप ऑनलाइन भी सेव रख सकते है
ग्रुप मेंबर लिस्ट
Whatsapp के ग्रुप में जो मेंबर की सख्या पहले 100 थी उसे बढ़ाकर अब 256 कर दिया गया है यानि अब आप अपने ग्रुप में 256 मेंबर को एक साथ जोड़ सकते हो
चैट डिलीट करने का विकल्प
whatsapp के न्यू फीचर्स में चैट को डिलीट करना और आसान हो गया है whatsapp के नए अपडेट में आप 30 दिन या 6 महीने तक के मैसेज को एक साथ डिलीट कर सकते हो
रीड मोर विकल्प
whatsapp के नए अपडेट में आपको लम्बे मैसेज के लिए रीड मोर का विकल्प भी मिलेगा यानि आपका मैसेज भले ही जितना लम्बा हो लम्बे मैसेज में रीड मोर का बटन अपने आप जुड़ जायेगा
Whatsapp Security
Whatsapp के लेटेस्ट फीचर्स में whatsapp चैट की Security को और मजबूत किया है इस फीचर्स की पूरी जानकारी आपको व्हाट्सप्प की ऑफिशयल साइट पर मिल जाएगी आप यहाँ क्लिक करके इसकी ऑफिशयल साइट पर जा सकते है
Whatsapp Security
Whatsapp के लेटेस्ट फीचर्स में whatsapp चैट की Security को और मजबूत किया है इस फीचर्स की पूरी जानकारी आपको व्हाट्सप्प की ऑफिशयल साइट पर मिल जाएगी आप यहाँ क्लिक करके इसकी ऑफिशयल साइट पर जा सकते है
बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट
1- whatsapp के न्यू अपडेट पर आप किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक में कर सकते हो अगर आप किसी टेक्स्ट को बोल्ड लिखना चाहते हो तो दो स्टार यानि ** के बिच आपको अपना कोई भी वर्ड लिखना होगा *टेक्स्ट* वर्ड लिख कर सेंड करते ही आपके द्वारा लिखा गया वर्ड बोल्ड में हो जायेगा
2- अगर आप अपने टेक्स्ट को इटैलिक में करना चाहते हो तो आपको अंडरस्कोर वाले निशान के बिच _टेक्स्ट_ लिख कर सेंड करना है सेंड करते ही आपका टेक्स्ट इटैलिक में हो जायेगा
3- अगर आप टेक्स्ट को स्ट्राइकथ्रू में करना चाहते है तो आपको टेक्स्ट को टाइडल ~टेस्ट~ के बिच लिखना होगा
4- अगर आप टेक्स्ट बोल्ड और इटैलिक दोनों में एक साथ करना चाहते हो तो आपको _*टेक्स्ट*_ इस तरह अपना वर्ड लिखना होगा
5- इन तीनो फीचर्स को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको तीनो सिंबल के बिच अपना टेक्स्ट लिखना होगा ~_*text~_*
आने वाले टाइम में whatsapp पर और भी फीचर्स जोड़े जायेंगे जैसे की व्हाट्सप्प के द्वारा आप लेंडलाइन पर फोन की सुविधा और भी बहुत से फीचर्स है जो आने वाले समय में आपको व्हाट्सप्प पर मिलेंगे आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ