पिछले कई पोस्टो में मैंने आपको seo से जुडी जानकारी दी थी जो की अभी पूरी नहीं हुई है आगे भी मैं आपको seo से जुडी जानकारी दूंगा मेरी seo से जुडी पोस्टो के दौरान मुझे कई लोगो की मेल आई है जिसमे उन्होंने मुझ से यह पूछा है की हम लोग अपने ब्लॉग की स्पीड को कैसे तेज कर सकते है ताकि कुछ ही सेकंड में हमारा ब्लॉग ओपन हो जाये और हमारे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को ब्लॉग को खुलने लकी स्पीड को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी ना आये.
blogger speed trick |
मैं जानता हु आप में से बहुत से ब्लॉगर ऐसे होंगे जिनके ब्लॉग बहुत पुराने है और वो उन सभी इमेज को छोटा नहीं कर सकते जो पहले से ही ब्लॉगर में अपलोड है ऐसे ब्लॉगर के लिए ही मैं आज की पोस्ट लिख रहा हु आप छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके भी अपने ब्लॉग की स्पीड को तेज कर सकते है ब्लॉग की स्पीड तेज करने के लिए आपको अपने ब्लॉग टेम्प्लेट में एक छोटा सा HTML कोड ऐड करना होगा उस कोड के द्वारा आपके ब्लॉग के खुलने की स्पीड में थोड़ी तेजी जरूर आएगी
इस कॉड को देने से पहले में आपको बताना चाहूंगा कॉड को लगने से पहले आप अपने ब्लॉग की स्पीड जरूर देखे ताकि आपको पता चले की जो मैंने आपको कॉड दिया है वो सच आपके ब्लॉग के बहुत काम का है आप यहाँ क्लिक करके अपने ब्लॉग की स्पीड टेस्ट करे इस साइट पर जाने के बाद अपने ब्लॉग का एड्र्स इसके सर्च बॉक्स में डालकर Analyze पर क्लिक करे ऐसा करते ही आपके ब्लॉग की स्पीड आपके सामने आ जाएगी अब जो स्पीड आपको दिख रही है उसे कही लिख लो ताकि मेरे द्वारा दिया गया कॉड लगाने के बाद आपको पता चल सके आपके ब्लॉग की स्पीड में कितना फर्क आया है
अगर आप अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आप अपने ब्लॉग के अकाउंड में लोगिन करे उसके बाद लेफ्ट साइट में दिते गए बटन Template पर क्लिक करे फिर आपको राइट साइट दिए गए बटन Backup / Restore पर क्लिक करके Download Full Template पर क्लिक करके अपने टेम्प्लेट का बैकअप सेव करना है ताकि कोई गलती होने पर आप अपने ब्लॉग के टेम्प्लेट को दुबारा से अपलोड कर सके
बैकअप लेने के बाद Edit HTML पर क्लिक करे अब आपके सामने आपको ब्लॉग के टेम्प्लेट का HTML बॉक्स खुल जायेगा
अब आप कीबोर्ड से Ctrl F का बटन दबाकर HTML वाले पेज में </head > इस कोड को सर्च करे
इस कोड को सर्च करने के बाद इसके ठीक निचे आपको <?php flush(); ?> ये कॉड पेस्ट करके अपने टेम्प्लेट को सेव कर देना है
अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करो आपके ब्लॉग की स्पीड में फर्क पड़ गया होगा इस तरह आप छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की स्पीड में तेजी ला सकते हो लेकिन ये कॉड लगने के बाद भी आप ब्लॉगर पर अपलोड करी हुई इमेज का खास ध्यान रखे इमेज जितनी छोटी होगी आपके ब्लॉग की स्पीड उतनी तेज होगी। .......
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18-05-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2347 में दिया जाएगा
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
आज की बुलेटिन भारत का पहला परमाणु परीक्षण और ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।
जवाब देंहटाएं