Welcome to My New Technology Website

Hindi Tech Guru
3
जैसा की मैं आपको पहले ही बता चूका हु की मैं आप लोगो के बिच अपनी एक नई वेबसाइट लाने वाला हु जिसका मैंने एक youtube चैनल  भी बनाया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो और एक फेसबुक पेज भी बनाया है जिसे आप  करके देख सकते हो .
Welcome to My New Technology Website
Welcome to My New Technology Website
आज मैं आपके सामने अपनी नयी वेबसाइट को ला रहा हु जो की मैंने अपनी खुद की होस्टिंग लेकर तैयार की है आप ये ना सोचिये कि मैं हिंदी टेक गुरु को बंद कर रहा हु. 

Welcome to My New Technology Website 

मेरी ये हिंदी टेक गुरु साइट कभी भी बंद नहीं हो सकती यहाँ तक की अगर में इस दुनिया से चला भी जाऊंगा तब भी ये साइट चलती रहेगी मैंने इसको इस त्तरह बनाया हुवा है कि मेरे ना होने से इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा 

हिंदी टेक गुरु से मुझे एक पहचान मिली है अनगिनत अनजाने लोग मुझ से इसी हिंदी टेक गुरु के द्वारा जुड़े है इस साइट को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता मेरे अपडेट इस साइट पर भी रेगुलर आएंगे और मेरी नयी साइट पर भी 

हिंदी टेक गुरु मेरे लिए बिलकुल फ्री साइट है लेकिन जो मेरी नयी वेबसाइट है उस पर मुझे हर साल खर्चा करना पड़ेगा आप ये समझ सकते हो हिंदी टेक गुरु का छोटा भाई में आप लोगो के सामने ला रहा हु और आप तो जानते ही हो आजकल छोटे बड़े तेज़ होते है मेरी नयी वेबसाइट भी बहुत तेज होगी आप लोगो को कंप्यूटर का ज्ञान देने के मामले में 

अब आप ये भी सोच रहे होंगे जब मेरी हिंदी टेक गुरु इतनी सफल साइट है तो मुझे नयी वेबसाइट बनाने की क्या जरूरत पड़ गई मैं आपको बताना चाहूंगा मेरा मन था की wordpress पर भी अपनी एक खुद की वेबसाइट बना कर लोगो के सामने लाना है बस अपने मन की बात पूरी करने के लिए ही होस्टिंग लेकर एक नई वेबसाइट आप लोगो के बिच ला रहा हु अब में दोनों जगह मौजूद हु ब्लॉगर पर भी और वर्डप्रेस पर भी 
मैंने इन दोनों साईट को एक दूसरे के साथ जोड़ कर इतना मजबूत बनाऊंगा ताकि मेरे साइट पर आने वाले हर विजिटर को एक बेहतरीन जानकारी मिल सके 

 हिंदी टेक गुरु पूरी तरह हिंदी की वेबसाइट है इसी की तर्ज पर मेरी नयी वेबसाइट भी पूरी तरह हिंदी में बनी है क्युकी हम भारतीय है और हमारी मात्र भाषा हिंदी है तो मेरा फर्ज बनता है जो भी आपको ज्ञान दू वो हिंदी में ही दू तो चलिए अपनी बात को यही समाप्त करके आपको अपनी नई टेकनॉलजी की वेबसाइट पर लेकर चलता हु 

अभी इस साइट की शुरुआत है तो अभी केवल इस पर एक ही पोस्ट है आने वाले टाइम में आपको इस पर और भी पोस्ट मिलेगी 

सबसे पहले मैं आपको अपने About पेज पर लेकर जाऊंगा जहां आपको मेरे बारे में पता चलेगा मेरे about पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

अब मैं आपको अपने contact पेज पर लेकर जाऊंगा जिसके द्वारा आप मुझ से  कॉन्टैक्ट कर सकते हो मेरे contact पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

इसके बाद मैं आपको लेकर चलाऊंगा अपने बिज़नेस पेज पर जहां आपको मेरे द्वारा दिए जा रहे बिज़नेस के बारे में पता चलेगा मेरा बिज़नेस पेज आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो 

अब मैं आपको लेकर चलाऊंगा अपने Privacy Policy पेज पर लेकर चलाऊंगा जहां आपको मेरी नयी वेबसाइट को समझने में आसानी होगी Privacy Policy पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

और सबसे लास्ट में आपको अपनी नयी वेबसाइट www.fastgyan.com के होम पेज पर लेकर चलता हु जहां आपको मेरे लेटेस्ट अपडेट मिलेंगे मेरी नयी  वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

उम्मीद है आपको मेरी नयी वेबसाइट पसंद आएगी  सहयोग मुझे मेरी नयी वेबसाइट पर भी इसी तरह मिलेगा जिस तरह हिंदी टेक गुरु पर मिलता है 

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (11-05-2016) को "तेरी डिग्री कहाँ है ?" (चर्चा अंक-2339) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. Good luck apne new blog ke liye, Apke Author Profile bahut achhi lagi.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!