Hindi Tech Guru के सभी पाठको को मेरा नमस्कार। मेरी आज की पोस्ट Bhim App Tutorials Guide से जुडी है. अपनी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको Bhim App की पूरी जानकारी Hindi में दूंगा. तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की Bhim App Tutorials Guide in Hindi पोस्ट.
जैसा की आप सभी जानते हो जब से नोटबंदी हुई है तब से हमारे बीच कैश की कितनी कमी आ गयी है. हालांकि यह कमी धीरे धीरे ठीक हो रही है. और उम्मीद है आने वाले टाइम में कैश की कमी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
Bhim App Tutorials Guide In Hindi |
जब से नोटबंदी हुई है तब से हमारे बिच में अनगिनत ऐसी कंपनिया आ गयी है. जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल के द्वारा ही बहुत से काम बिना पैसे के ही कर सकते है. इन Application में PayTm का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है. Paytm से जुडी एक पोस्ट मैं आप लोगो के बिच पहले भी लिख चूका हु. जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है.
Paytm के अलावा एक और Application का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इस Application का नाम है Bhim. यह Application भारत सरकार द्वारा निर्मित है. Bhim App के बारे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी ने अपने कई भाषणों में इस Application के बारे में बताया है. यह Bhim Application सही मायनो में बहुत ही बेहतरीन Application है. जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
जिस दिन भारत सरकार ने Bhim App को लॉन्च किया था. लांच होने के कुछ टाइम के बाद है यह Play Stor पर सबसे ज्यादा फेमस App बन गयी थी. India के बहुत से लोगो ने इसे डाउनलोड किया और इस्तेमाल किया। बहुत ही हलकी फुलकी Application है ये जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
आज मैं आपको Bhim App से जुडी पूरी जानकारी Step by Step Hindi में दूंगा। तो चलिए Bhim App Tutorials के द्वारा सीखते है हम किस तरह Bhim App को इस्तेमाल करते है. किस तरह अपना अकाउंट बनाते है और किस तरह किसी और के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसवर करते है.
Bhim App Tutorials Guide Step by Step
Bhim App से जुडी कुछ बाते मैं आपको पहले बताना चाहूंगा। Bhim App उसी Mobile पर work करेगी। जिस मोबाइल में वो नंबर ऐड होगा जो आपके Bank Account पर रजिस्टर होगा। तो अगर आपके मोबाइल में वो ही नम्बर ऐड है तो आप यहाँ क्लीक करके Bhim App को अपने Mobile में डाउनलोड करे.
bhim app language |
अब आपके सामने Allow us to access का मेसेज आएगा। अब आपको Lets Get Started का मैसेज आएगा इस पर क्लीक कर के Allow पर क्लीक कर दे.
bhim app mobile number verify |
Mobile Number Verified आपके सामने Password डालने का एक विकल्प आएगा। अब आप अपनी पसंद का कोई भी Password डालकर ओके पर क्लीक कर दे.
bhim app bank name list |
Next पर क्लीक करते ही आपके सामने Bank अकाउंट नम्बर आ जायेगा। उस पर क्लीक करे.
अकाउंट नम्बर पर क्लीक करते ही आपके सामने SET UPI PIN का ओप्संस आएगा। अब आपको Set Upi Pin पर क्लीक करना है.
bhim app set upi |
ओके करते ही आपके Mobile पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर UPI PIN को सेट कर दे.
UPI PIN सेट होते ही आपके सामने Request Balance का ओप्संस आ जायेगा आप उस पर क्लीक करके पासवर्ड Enter करे ऐसा करते ही आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस show होने लगेगा।
bhim app home screen |
अपनी Profile सेट करने के बाद आप तैयार हो Bhim App से पैसा भेजने और लेने के लिए. अगर आपको किसी के पास Money भेजनी है तो उसकी Profile भी Bhim App पर मौजूद होनी चाहिए। Bhim App से Money ट्रांसवर करने के लिए Send पर क्लीक करे.
bhim app money upi number |
bhim app money add |
Pay पर क्लीक करते ही आपके सामने UPI PIN डालने का ओप्संस आएगा। UPI PIN डालकर ओके करे.
bhim app money send |
mayankmb@upi |
Bhim App बहुत ही हलकी फुलकी Application है. जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आराम से कर सकते हो. मेरे आज के इस Bhim App Tutorials Guide के द्वारा आपको समझ में आ गया होगा कि Bhim App इस्तेमाल करना कितना आसान है. रही इसकी सेफ्टी की बात तो यह भारत सरकार द्वारा निर्मित है. तो आँख बंद करके आप इस App पर यकीन कर सकते हो. और से इस्तेमाल कर सकते हो.
उम्मीद है मेरी आज की यह पोस्ट आप सभी के बहुत काम की साबित होगी और आपको Bhim Application इस्तेमाल करना आ गया होगा। Bhim App से जुडी कोई भी समस्या हो इसके लिए आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर फोन कर सकते। मैं bhim app से जुडी समस्या दूर करने में आपकी पूरी हेल्प करूँगा।
आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियो के साथ. अगर आपको मेरी आज की यह पोस्ट पसंद आयी तो आप इसे Facebook और Whatsapp के द्वारा अपने सभी दोस्तों और रिस्तेदारो के बिच जरूर शेयर करे. ताकि हर कोई भारत सरकार द्वारा निर्मित Bhim App का इस्तेमाल करना सीख सके. मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook पर भी जुड़ सकते है.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ