Hindi Tech Guru के सभी पाठको का स्वागत है मेरी आज की Aadhaar Card Download पोस्ट में. अपनी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको Online Aadhar Card Download करने का तरीका बताऊंगा। जिसके द्वारा आप बहुत ही आराम से अपना Aadhaar Card Download कर सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की पोस्ट जिसका टाइटल है Aadhaar Card Download Karne ki Jaankari.
Aadhaar Card Download Karne Ki Jaankari |
Aadhaar Card Download Kaise Kare
Pan Card वाली पोस्ट करने के बाद मेरे पास बहुत से लोगो के Phone आये. Aadhaar Card से जुडी जानकारी को लेकर। बहुत से लोगो की समस्या थी कि उन्होंने अपने आधार कार्ड तो बनवा लिए है. लेकिन 2 से 3 महीने गुजरने के बाद भी अभी तक उन्हें aadhar Card प्राप्त नहीं हुवे है. मैंने ऐसे लोगो की समस्या Phone पर ही हल कर दी थी. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो इसी समस्या से जूझ रहे है.
अपनी आज की इस पोस्ट के द्वारा मैं उन सभी लोगो की समस्या का समाधान करने वाला हु. जिन्होंने अपने Aadhaar Card ऑडर किये है लेकिन उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुवे है.मेरी आज की पोस्ट उन लोगो के भी बहुत काम आएगी जिनके आधार Card खो चुके है. और वो Duplicate Aadhaar Card Download करना चाहते है. मेरी आज की पोस्ट के द्वारा कोई भी बिना किसी परेशानी के अपना Aadhar Card Download कर सकते है.
How to Download Aadhaar Card Download Online
Aadhaar Card Download करने के लिए आपके पास या तो Aadhaar Number होना चाहिए या फिर जब आपने Aadhaar Card बनवाया होगा तब आपको Aadhaar Card की एक स्लिप मिली होगी जिसमे आपके द्वारा बनवाया गए आधार की पूरी डिटेल होती है.
जैसे की Enrolment ID, Date, Time आपका Full Name आप पूरा एड्र्स Pin Code और Mobile Number ऐड होता है. इसी डिटेल के द्वारा आप बहुत ही आराम से अपने Aadhar Card को Online Download कर सकते हो.
अगर आपके पास आपके Aadhaar Card का Number है तो आप Aadhaar Number के द्वारा भी बहुत ही आराम से अपने Duplicate Aadhaar Card को Download कर सकते हो. अपनी इस पोस्ट के जरिये मैं आपको दोनों ही तरीके बताऊंगा। कि आप किस तरह अपने Aadhaar Card को Online बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो.
Website Opan होने के बाद ठीक इसी तरह पेज आपके सामने ओपन होगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. इसमें सबसे पहले आपको Enrolment Id में अपनी Enrolment Id लिखनी है इसके बाद आपको Date Time में आपको डेट और टाइम लिखना है. इसके बाद निचे आपको Full Name में अपना पूरा नाम इसके बाद निचे Pin Code में आपको अपने शहर या गाँव का पिनकोड लिखना है.
अब आपको निचे Enter above image Text लिखा दिखाई देगा इसमें आपको वो ही कोड भरना है जो आपको दिख रहा है. इसमें बाद निचे Mobile number का बॉक्स है. जिसमे आपको वो Mobile Number लिखना है जो आपने aadhar Card बनवाते Time लिखवाया था. Mobile Number लिखने के बाद Get One Time Password वाले बॉक्स पर क्लीक कर दे. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर mobile पर एक OTP आएगा.
OTP आने के बाद निचे आपको एक Enter OTP का बॉक्स दिखाई देगा। आप वो OTP उस बॉक्स में लिखकर Validate & Download वाले बटन पर क्लिक कर दे. ऐसा करते ही आपका Aadhar Card Download हो जाएगा.
Duplicate Aadhar Card Download करना बहुत ही आसान है. डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ क्लीक करके Aadhar Card की ऑफिसियल Website पर जाना होगा। और चित्र के अनुसार I Have Aadhaar को सलेक्ट करके अपनी सभी डिटेल भरने के बाद Get One Time Password पर क्लीक कर देना है. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा।
OTP आने के बाद निचे दिए गए Enter OTP वाले बॉक्स में OTP लिखकर Validate & Download पर क्लीक कर दे. ऐसा करते ही आपका Aadhaar Card Download हो जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आराम से दोनों ही तरीको से अपना Aadhaar Card Download कर सकते हो. बहुत से लोगो को अपना Download किया aadhaar card ओपन करने में परेशानी आती है. ओपन इसलिए नहीं हो पाता क्योंकि Aadhaar Card में Password लगा होता है. और Password कुछ और नहीं बस वो ही Pin Code होता है. जिस जगह आप रहते हो. यानि आपके शहर या गाँव का Pin Code ही Aadhaar Card का Pasword होता है.
अगर आपको Aadhaar Card Download करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मेरे मेरे Mobile Number 7060830844 पर Phone करके मेरी Help भी ले सकते है. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Aadhar Card Download करवाने में. आगे भी आप सभी के लिए ऐसी ही काम की जानकारी लाता रहूँगा। आप मेरे सभी Latest अपडेट यहाँ क्लीक करके मेरे Facebook Page और यहाँ क्लीक करके मेरे YouTube चैनल पर भी प्राप्त कर सकते हो.
जैसे की Enrolment ID, Date, Time आपका Full Name आप पूरा एड्र्स Pin Code और Mobile Number ऐड होता है. इसी डिटेल के द्वारा आप बहुत ही आराम से अपने Aadhar Card को Online Download कर सकते हो.
अगर आपके पास आपके Aadhaar Card का Number है तो आप Aadhaar Number के द्वारा भी बहुत ही आराम से अपने Duplicate Aadhaar Card को Download कर सकते हो. अपनी इस पोस्ट के जरिये मैं आपको दोनों ही तरीके बताऊंगा। कि आप किस तरह अपने Aadhaar Card को Online बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो.
Download e-Aadhaar Card
चलिए अब देखते है कि हम Online Aadhaar Card किस तरह Download कर सकते है. अगर आप Aadhaar Card Download करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लिक करके Aadhaar Card की ऑफिसयल Website पर जाना होगा.aadhar card download |
अब आपको निचे Enter above image Text लिखा दिखाई देगा इसमें आपको वो ही कोड भरना है जो आपको दिख रहा है. इसमें बाद निचे Mobile number का बॉक्स है. जिसमे आपको वो Mobile Number लिखना है जो आपने aadhar Card बनवाते Time लिखवाया था. Mobile Number लिखने के बाद Get One Time Password वाले बॉक्स पर क्लीक कर दे. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर mobile पर एक OTP आएगा.
OTP आने के बाद निचे आपको एक Enter OTP का बॉक्स दिखाई देगा। आप वो OTP उस बॉक्स में लिखकर Validate & Download वाले बटन पर क्लिक कर दे. ऐसा करते ही आपका Aadhar Card Download हो जाएगा.
Download Aadhaar Card Without Enrolment No
ऊपर दिया गया तरीका उन लोगो के लिए था जिनके पास Aadhaar Card Slip मौजूद है. अब मैं उन लोगो के लिए Aadhaar Card को Download करने का तरीका बताने वाला हु. जिनके पास Aadhaar Card की Slip नहीं है. लेकिन उनके पास अपना Aadhaar Number है. और वो उसी Aadhaar Number के द्वारा अपना Duplicate Aadhaar Card Download कर सकते है.aadhar card download online without enrolment no |
OTP आने के बाद निचे दिए गए Enter OTP वाले बॉक्स में OTP लिखकर Validate & Download पर क्लीक कर दे. ऐसा करते ही आपका Aadhaar Card Download हो जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आराम से दोनों ही तरीको से अपना Aadhaar Card Download कर सकते हो. बहुत से लोगो को अपना Download किया aadhaar card ओपन करने में परेशानी आती है. ओपन इसलिए नहीं हो पाता क्योंकि Aadhaar Card में Password लगा होता है. और Password कुछ और नहीं बस वो ही Pin Code होता है. जिस जगह आप रहते हो. यानि आपके शहर या गाँव का Pin Code ही Aadhaar Card का Pasword होता है.
Google Keyword Planner Tutorial In Hindi Click Now
आप Pin Code डालकर बहुत ही आराम से अपने Aadhaar Card को ओपन कर सकते हो. आज के लिए बस इतना ही उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट उन सभी लोगो के बहुत काम की साबित होगी। जो अपना Aadhaar Card Online Download करना चाहते है.अगर आपको Aadhaar Card Download करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मेरे मेरे Mobile Number 7060830844 पर Phone करके मेरी Help भी ले सकते है. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Aadhar Card Download करवाने में. आगे भी आप सभी के लिए ऐसी ही काम की जानकारी लाता रहूँगा। आप मेरे सभी Latest अपडेट यहाँ क्लीक करके मेरे Facebook Page और यहाँ क्लीक करके मेरे YouTube चैनल पर भी प्राप्त कर सकते हो.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ