Hindi Tech Guru के सभी पाठको का स्वागत है मेरी आज की Photo Editing पोस्ट में. अपनी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको online Photo Editing Tools के बारे में बताने वाला हु. तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की पोस्ट। जिसका टाइटल है Photo Editing Tutorials In Hindi.
Photo Editing Tutorials In Hindi |
Photo Editing Tutorials in Hindi
मैं आपको जिस Website का लिंक देने वाला हु वो एक बेहतरीन Online Photo Editing Website है. इस Website में आप बहुत से काम बहुत ही आराम से कर सकते हो. जो मैं आपको Website का लिंक देने वाला हु. उस वेबसाइट में आपको अलग अलग केटगरी के हिसाब से अलग अलग सर्विस मिलती है.जैसे कि सबसे पहली कैटगरी Graphic Designer की है. जिसमे आपको निचे दी गयी सभी केटगरी मिलती है.
Graphic Designer Tools
- YouTube Banner
- Facebook Cover
- Card Banner
- Facebook Ad
- Flyer
- Poster
- Invitation
- Magazine Cover
इसके बाद आपको Collage Maker की केटगरी मिलेगी। जिसमे आप अपनी फोटो को नया रूप दे सकते हो. Collage Maker केटगरी में आपको निचे दी गयी लिस्ट के अनुसार सभी सुविधा मिलेगी।
Collage Maker Tools
- Creative Collage
- Photo Grid
- Photo Comic
- Photo Card
Photo Editor Tools
- Aa Text to Photo
- Resize Image
- Crop Photo
- Redial & Tilt Shift
- Photo Enhance
- Rotate & Flip
- Photo Effect
- Photo Frame
यह एक बेहतरीन Website है जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आराम से कर सकते हो. बस आपको यहाँ क्लीक करके Website पर जाना है और अपनी पसंद के अनुसार किसी भी केटगरी को सलेक्ट करना है. और दिए गए किसी भी Template का Use करके आप किसी भी तरह का डिजाइन बना सकते हो.
मेरी आज की इस Photo Editing Tutorials in Hindi पोस्ट में आपको किसी की Help की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस Website पर मौजूद सभी Tool का इस्तेमाल आप बहुत ही आराम से कर सकते हो. वेसे तो यह Website Free है लेकिन आप चाहो तो इसके Plan को Upgrade भी कर सकते हो.
इस Website के Upgrade Plan में आपको Advanced Features के साथ 600+ Premium Templates मिलेंगे और साथ ही आपको 500+ Premium Clipart images, fonts, Effects के साथ और भी बहुत ही सुविधा मिलेगी.
मैं इस Website का Upgrade Plan ही इस्तेमाल करता हु. जो की इस Website द्वारा मुझे Free में दिया गया है. आप चाहे तो इसका Upgrade प्लान इस्तेमाल कर सकते है. वरना आप Free वाला Plan भी इस्तेमाल करके Photo Editing कर सकते हो. वो भी बिना किसी की Help के.
उम्मीद है आपको मेरी आज की पोस्ट पसंद आयी होगी। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियो के साथ.
Pretty good post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed reading your blog posts. Any way I'll be subscribing to your feed and I hope you post again soon. Big thanks for the useful info. highend retouching
जवाब देंहटाएं