LIC Policy में Aadhar और Pan Number Kaise Add Kare

Hindi Tech Guru
2
Welcome to My Latest LIC Policy Link Aadhaar or Pan Number Article. अपने  Article के द्वारा मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह अपनी LIC Policy को घर बैठे बैठे ही Online Aadhar Number or Pan Number से Link कर सकते है तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की यह पोस्ट टाइटल है LIC Policy Me Aadhar or Pan Number Kaise Add Kare.  
LIC Policy Me Aadhar Or Pan Number Kaise Add Kare
LIC Policy Me Aadhar Or Pan Number Kaise Add Kare
जैसा की आप सभी जानते ही हो आधार कार्ड हम सभी के लिए कितना जरुरी हो गया है. चाहे आपका कही भी Account हो आपको सभी के साथ अपना Aadhaar Number Pan Number लिंक करना जरुरी हो गया है. चाहे आपका mobile number हो, चाहे आपका bank Account हो, चाहे डीमेट Account हो या फिर कोई भी Life insurance Plan या life insurance Policy आपके पास है तो  सभी को अपना AADHAR Number और Pan Number Link करवाना जरुरी हो गया है.

Lic Policy Me Aadhar or Pan Number Kaise Add Kare

अगर आप अपनी life insurance policy के साथ अपने aadhar और pan number को लिंक नहीं करते तो कम्पनी की तरफ से हर रोज आपके पास कॉल आएगी और मैसेज आएंगे। जिसमे आपसे अपनी Life Insurance Policy को आधार और पेन नंबर के साथ जोड़ने को बोला जायेगा। आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही कम लोगो के पास टाइम होगा कि वो लोग LIC के Office जाकर अपना aadhar or pan number Update करवाए। आजकल तो जमाना Online का है तो सभी काम Online बहुत ही आराम से हो  जाते है.

अपनी आज की पोस्ट के माध्यम से मैं उन सभी को LIC Policy को Online Aadhar Number और Pan Number से Link करने का तरीका बताने वाला हु. जिनके पास Lic की Life Insurance Policy है. आप बहुत ही आराम से घर बैठे बैठे ही अपनी LIC Policy को अपने Aadhar Number और Pan Number के साथ Online Link कर सकते हो. तो चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको बताता हु कि आप किस तरह Lic Policy को ऑनलाइन लिंक कर सकते हो.

अगर आप अपनी LIC Policy को Aadhar और Pan Number से लिंक करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके LIC की ऑफिसयल पेज पर जाकर आपको दिया गया फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपनी LIC Policy Number अपना aadhar number अपना pan number और mobile number लिख कर सबमिट पर क्लिक कर देना है. ऐसा करते ही आपकी LIC Policy आपके Aadhar Number और Pan Number के साथ लिंक हो जाएगी। 

अगर आप वीडियो के माध्यम से LIC Policy को आधार और पैन कार्ड के साथ लिंक करना देखना चाहते हो तो आप यहाँ क्लिक करके Video के माध्यम से भी LIC Policy को Aadhar Number और Pan Number के साथ Link करने  का तरीका देख सकते हो. उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट आप सभी के लिए बहुत काम की साबित हुई होगी आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही जानकारी लाता रहूँगा आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में.  
best lic policy for investment, buy lic policy online, jeevan anand policy, lic insurance, lic insurance plans, lic jeevan anand policy, lic life insurance, lic life insurance plans, lic life insurance policy, lic life insurance policy details, lic life insurance term plan, lic plans list, lic policy, lic policy plans, lic policy plans list, lic schemes, lic term plan, lic term policy,

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Bahut hi badhiya jankari di hai sir aapne,mene meri LIC ko Aadhaar card aur pan card se link kar diya hai

    जवाब देंहटाएं
  2. Hello,
    LIC policy ko online Aadhaar aur Pan card ke sath kaise link kare is bare me aapne kafi ache se bataya hai. main bhi aapke jaisa blog Logical dost Hindi Run Karta hu
    Thanks

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!