Welcome to My Latest Google Admob Android Tutorials Article. नमस्कार दोस्तों आप सभी को मेरी तरफ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं मैं भगवान् से यह ही प्राथना करता हु कि आने वाला यह साल आप सब की जिंदगी में अनगिनत खुशियाँ लेकर आये. 2018 का नया साल शुरू हो गया है तो मैं भी आप सभी के लिए नए साल की शुरुआत नई सर्विस के साथ कर रहा हु. ताकि अपने ज्ञान के माध्यम से मैं आप सभी के ज्ञान को ओर बढ़ा सकू. मेरी यह सर्विस Android Application को लेकर है तो चलिए शुरू करते है नए साल का पहला Article जिसका नाम है Google Admob Android Tutorials in Hindi.
Google Admob Android Tutorials in Hindi |
Google Admob Android Tutorials in Hindi
आप में से बहुत से लोग मेरी तरह Blogger होंगे बहुत से लोगो की मेरी तरह ही Website होगी और बहुत से लोगो मेरी तरह ही YouTube चैनल भी होंगे। आप सभी चाहते होंगे कि आपकी भी कोई Android Application हो जिसे कोई भी Google Play Store से Search करके डाउनलोड करके इस्तेमाल करे. इस साल आप सभी की यह ख्वाइस मैं पूरी करने वाला हु. क्युकी मैं आप सभी को Android Application बनाने की जानकारी बहुत ही आसान तरीके से दूंगा। और साथ ही आपको Application से कमाई करने के तरीके भी बताऊंगा।
जिस तरह आप अपने blog अपनी website और अपने YouTube Video से कमाई करते हो ठीक उसी तरह आप Application बना कर भी कमाई कर सकते हो. Application बनाना कोई भारी काम नहीं है बस थोड़ी बहुत जानकारी ही बहुत है. और थोड़ी बहुत जानकारी देने में मैं आपकी Help करूँगा। अपने आज के इस Article में मैं आप सभी को Google Admob Android Tutorials की जानकारी देने वाला हु.
जिस तरह आपको अपनी Website, ब्लॉग या YouTube Video से कमाई करने के लिए Google Adsense Account की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह आपको Android Application से कमाई करने के लिए Google AdMob Account की जरूरत पड़ती है. इसी Google AdMob Account के द्वारा आप अपनी Application के द्वारा भी कमाई कर सकते हो.
अगर आप सभी अपनी Website या अपने Blog या फिर अपने YouTube चैनल की Application बना कर उस से कमाई करना चाहते हो तो उसके लिए जरुरी है आपका एक Google Admob Account होना चाहिए Admob Account बनाना बहुत ही आसान है आप यहाँ क्लिक करके Google AdMob की ऑफिसयल Website जाए और Sign up पर क्लिक करके अपना Account Create करे.
Google Admob पर Account बनाने के बाद आप सभी को एक Add Unit की जरूरत होगी Google AdMob Account किस तरह बनाया जाता है और Google Admob के अंदर Android Application के लिए Add Unit किस तरह Create की जाती है उस से जुडी जानकारी के लिए मैंने अपने चैनल पर एक Video Upload किया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो. अपने इस वीडियो में मैंने आपको Step by Step बताया हुवा है कि आप किस तरह Android Application के लिए Google Admob Account और Ad Unit बना सकते हो. मेरी पूरी कोसिस यह ही रहेगी कि आप सभी को video के माध्यम से आसान तरीके से Android Application बनाना बता सकू. ताकि आप सभी भी अपनी खुद की एक Android Application बना सको.
अपनी आज की पोस्ट में बस इतना ही आप अपना Google Admob Account Create करे और इन्तजार करे मेरी आने वाली पोस्ट का जिसमे मैं आपको Android Application बनाने के software की जानकारी दूंगा। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में
admob video ads, admob sdk android, google mobile ads, google mobile ads sdk android, admob monetize, admob interstitial, google mobile ads sdk ios, admob native ads.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ