Welcome to My Latest YouTube Channel Android App Article. मेरा आज का यह Article उन सभी YouTuber के लिए है जिनके अपने YouTube चैनल है. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application बना सकते है. तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है YouTube Channel Android App Kaise Banaye.
YouTube Channel Android App Kaise Banaye |
जैसा कि आप सभी को मालूम होगा आज के टाइम हर किसी का अपना खुद का एक YouTube चैनल है हर कोई अपने टेलेंट के वीडियो बना कर YouTube पर अपलोड कर रहा है ताकि लोगो को ज्ञान मिल सके और Video बनाने वाले को YouTube से कमाई हो सको. YouTube Online Money कमाने का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चूका है कि इसका कोई तोड़ नहीं है. जितनी ज्यादा कमाई YouTube से की जा सकती है शायद उस से ज्यादा कमाई किसी और प्लेटफॉर्म से नहीं की जा सकती।
YouTube Channel Android App Kaise Banaye
आज के टाइम में हर YouTuber चाहता है कि उसके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके. ताकि वो और मेहनत कर सके अगर आप चाहते हो कि आपके video ज्यादा से लोग देखे तो ऐसे में जरुरी है आप अपने YouTube चैनल की एक Android Application Create करके उसे अपने दोस्तों के बिच शेयर करो साथ ही उस Application अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए बोलो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को Android Application के माध्यम से अपने Mobile पर ही देख सके.
अब बात आती है कि आखिर अपने YouTube चैनल के लिए Android Application बनाई कैसे जाए. जैसा कि आप सभी को मालूम ही मैंने अपने इस ब्लॉग पर Android Studio Tutorials की एक सीरीज शुरू की हुई है तो मैं आपको Android Studio के माध्यम से ही YouTube चैनल की Android Application Create करने की जानकारी बहुत ही आसान तरीके से दूंगा। ताकि आप सभी बहुत ही आराम से अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application बना सको.
मैं आप सभी को अपने वीडियो के माध्यम से बताऊंगा कि आप किस तरह अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application बना सकते हो साथ ही मैं आपको YouTube Android Application का Source Code भी दूंगा जिसकी साहयता से आप बहुत ही आराम से अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application Create कर सकते हो. तो चलिए अब आप सभी का ज्यादा Time ना लेते हुवे सीधे आपको अपने उस video पर लेकर चलता हु जिसके द्वारा आप अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application बना सकते है.
आप यहाँ क्लिक करके मेरा वो वीडियो देखो जिसे देखने के बाद आप सभी अपने YouTube चैनल के लिए एक android application बहुत ही आराम से बना पाएंगे। मैंने अपने इस video में step by step आप सभी को बताया हुवा है कि आप किस तरह अपने YouTube चैनल के लिए एक android application बना सकते है. साथ ही आपको उस project का डाउनलोड लिंक भी दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप Android Application बहुत ही आराम से बना पाएंगे
उम्मीद है मेरा आज का यह Article उन लोगो के लिए जरूर काम का साबित होगा जो लोग अपने YouTube चैनल के लिए एक Android Application बनाना चाहते है आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियो के साथ.
Ranjeetkumar35755@Gmail.com
जवाब देंहटाएं