Welcome to Latest Version Aadhaar Card Article. मेरा आज का यह Article Aadhaar Card ke Latest Version को लेकर जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आप सभी को आधार कार्ड से जुडी जानकारी देने वाला हु तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिये मेरा आज का यह Article जिसका नाम है. Latest Version Aadhaar Card Download Karne ki Jankari.
Latest Version Aadhaar Card Download Karne ki Jankari |
किसी कम्पनी में नौकरी करनी हो या किसी कॉलेज में एडमिशन लेना हो सभी जगह आधार कार्ड जरुरी हो गया है. इस जरुरी डॉक्यूमेंट की सेफ्टी के लिए सरकार भी हम लोगो के बिच आधार कार्ड से जुड़े कुछ न कुछ अपडेट लाती रहती है ताकि हमारा आधार कार्ड ज्यादा से ज्यादा सेफ रहे.
Latest Version Aadhaar Card Download Karne ki Jankari
काफी तरह के अपडेट Aadhaar Card से जुड़े हम सभी लोगो के बिच आ चुके है और आने वाले समय में और भी अपडेट हम सभी को देखने को मिलेंगे। अभी जो फिलहाल अपडेट आया है उसमे आपके पुरे के पुरे आधार कार्ड को बदल दिया गया है. अब सरकार की तरफ से हम सभी के लिए Latest Aadhaar दे दिया गया है जिसे आप बहुत ही आराम से आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
Aadhaar Card Download किस तरह किया जाता है इसकी जानकारी आप सभी लोगो के है. अब थोड़ा हम इस नए आधार के अपडेट की बात कर लेते है कि नए आधार कार्ड में आपको क्या क्या अपडेट देखने को मिलते है.
Latest Version Aadhaar Card में सबसे बड़ा अपडेट उसके बार कोड को लेकर मिलता है जैसा की आप सभी को मालूम ही है हमारे आधार कार्ड में हमारे फोटो और नाम के साथ एक बार कोड भी दिया जाता है जिसे स्कैन करने के बाद हमको हमको आधार कार्ड से जुडी जानकारी मिलती है. नए आधार कार्ड के अंदर इस बार कोड का स्थान बदल दिया गया है. अब बार कोड आपको पीछे की साइट मिला करेगा यानी की जहा आपका एड्र्स लिखा होता है.
इसके अलावा आपको और भी अपडेट New Aadhaar Card के अंदर देखने को मिल जाते है जैसे की इसमें Digitally Signed, QRCode with Resident Photograph को पहले से ज्यादा Secure किया गया है, साथ ही इसमें Design Improved किया गया है और इसके साथ ही आधार कार्ड के new version में आपको Issue Date and Download Date mentioned का भी विकल्प मिलता है.
इन अपडेट के अलावा आपको Virtual ID (VID) का भी विकल्प नए आधार कार्ड के अंदर मिल जाता है. तो यह सभी Update आपको अपने नए आधार कार्ड के अंदर देखने को मिल जाते है. आप इस कार्ड को आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके YouTube पर इसका वीडियो भी देख सकते हो. वीडियो के माध्यम से भी आपको Latest Version Aadhaar Card Download Karne ki Jankari Hindi में मिल जाती है. तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ साथ.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ