Bank Balance Mobile se check karne ki Jankari. Mobile se Bank Balance kaise check kiya jaata hai. मेरी आज की यह पोस्ट इसी टॉपिक से जुडी है. अपनी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने मोबाइल से अपने Bank Account ka Balance check कर सकते है तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिये मेरा आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Bank Balance mobile se kaise check kare.
Bank Balance Mobile se Kaise Check Kare |
Bank Balance Mobile se kaise check kare
वैसे तो बैंक का Balance चेक करने के लिए आप बैंक की Mobile Application का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन हमारे इंडिया में अनगिनत लोग ऐसे है जिनके पास अभी भी बटन वाला मोबाइल है या फिर स्मार्ट फ़ोन होने के बाद भी वो लोग बैंक की एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे लोग अक्सर बैंक जाकर ही अपने पासबुक में एंट्री करवा कर अपना बैंक Balance check करते है. अब चुकी हमारे देश में lock down चल रहा है. तो ऐसे में बहुत ही कम लोग बैंक जा पा रहे है. क्युकी बैंक में बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से उनका नंबर ही नहीं आ पता. और बैंक बंद हो जाता है.
हमारी भारत सरकार हर गरीब के खातों में पैसे जमा करवा रही है ताकि उन लोगो को इस Lockdown में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो. हमारी सरकार ने हमारे खातों में पैसा भेजा या नहीं। ऐसी समस्या हर गरीब को हो रही है. कि आखिर वो इस lockdown में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे. तो मैं आप सभी को बताना चाहूंगा आप बहुत ही आराम से अपना Bank Balance mobile se check कर सकते है. इसके लिए आपको बस आपको अपने बैंक के नंबर पर कॉल करना है. इस lockdown की वजह से बहुत से बैंक ने अपने Toll Free Number लॉन्च किये है. जिस पर आप Miss Call करके अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
Bank Balance Check Number
अगर आप Bank Balance Mobile se check karna चाहते है तो मैं आप सभी को निचे उन बैंक का नाम और बैंक का कॉन्टेक्ट Number दे रहा हु. जिस पर आप Call करके घर बैठे बैठे अपने Bank Account ka bank balance बहुत ही आराम से check कर सकते है. तो चलिए अब आपको उन बैंक के नंबर देता हु. जिस पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बेलेंस चेक कर सकते हो और यह पता लगा सकते हो कि सरकार की तरफ से आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजा गया है या नहीं भेजा गया.
Bank Balance Check Toll Free Number
- SBI Bank ----------------------- 09223766666, 1800112211
- ICICI Bank ---------------------9594612612
- HDFC Bank --------------------18002703333, 18002703355
- AXIS Bank ---------------------18004195959
- Canara Bank ------------------ 09015734734, 09015483483
- Bank of india ------------------9015135135
- Bank of Maharashtra --------9222281818
- Dena Bank ---------------------09278656677, 09289356677
- Union Bank of india ---------09223008586
- Bank of Baroda----------------8468001111
- Punjab National Bank ------01202303090, 18001802222
- UCO Bank -------------------- 9278792787
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ