Kedarnath Dham yatra e-pass online kaise apply kare, Char Dham Yatra e pass online kaise bnaye. मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आपको बताने वाला हु कि आप किस तरह चार धाम यात्रा के लिए ई पास ऑनलाइन बना सकते है. तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Kedarnath Dham Yatra E Pass Online Apply Link.
Kedarnath Dham Yatra E Pass Online Apply |
char dham yatra एक ऐसी यात्रा है जो हर साल हमारे Uttarakhand से शुरू होती है लेकिन इस बार कोरोना माहमारी के चलते उत्तराखंड यात्रा को पहले तो बंद कर दिया गया था. लेकिन जैसे जैसे हमारा देश अनलॉक हुवा वैसे वैसे uttrakhand char dham yatra को भी शुरू कर दिया गया. जहा पहले केवल उत्तराखंड के निवासी को ही यात्रा करने की परमिशन थी. वही अब यह यात्रा सभी लोगो के लिए खोल दी गयी है.
आप देश के किसी भी कोने में रहते हो आप चार धाम यात्रा पर आ सकते हो. और आपको कोविड की नगेटिव रिपोर्ट भी देने की जरूरत नहीं है. अभी उत्तराखंड की सरकार ने हर धाम के लिए एक सिमित संख्या फिक्स करी हुई है. उस से ऊपर यात्री इन धामों में नहीं जा सकते। लेकिन हो सकता है आने वाले टाइम में इस संख्या को भी खत्म कर दिया जाये।
Kedarnath Dham Yatra E Pass Online Apply Link
चारधाम यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसे हर कोई करना चाहता है. खासकर भगवान भोलेनाथ का केदारनाथ धाम. में भी हर साल केदारनाथ धाम जाता हु. लेकिन मेरे जाने का टाइम अक्टूबर का महीना होता है. तो अब अक्टूबर ही चल रहा है. तो मैं भी इस महीने के लास्ट में केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जाऊंगा। और मैं आप सभी को भी बोलता हु आप लोग भी जरूर Kedarnath Dham आकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कीजिये। बोलो जय बाबा केदारनाथ की.
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो हर साल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री या यमनोत्री की यात्रा करते होंगे लेकिन इस बार कोरोना की वजह से वो यात्रा नहीं कर पाए. लेकिन अब आप सभी बहुत ही आराम से किसी भी धाम की यात्रा कर सकते हो.
बस इसके लिए आपको Char Dham Yatra e-Pass चाहिए होगा। वो आप कैसे प्राप्त कर सकते हो उसकी जानकारी मैं आपको आगे दूंगा। लेकिन उस से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा। अगर आप कही भी घूमने का विचार बना रहे है तो अपने साथ उन सभी ट्रेवल प्रोडेक्ट को जरुरी रखिये। जिसकी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिलेगी। इन प्रोडेक्ट से आपकी यात्रा और भी ज्यादा यादगार बन जाएगी।
चलिए अब बात करते है Char Dham Yatra e-Pass की. वैसे आने वाली 15 तारीख तक इन धामों के सभी पास फुल हो चुके है. क्युकी Uttarakhand सरकार ने कुछ सिमित संख्या ही रखी है. लेकिन अब हम लोगो के बिच नवरात्रे भी आ रहे है. उसे देखते हुवे सरकार जल्दी ही इस संख्या को खत्म करने वाली है.
तो आप निःसंकोज होकर E Pass Apply कर सकते है. Kedarnath Dham Yatra epass, Char Dham yarta epass किस तरह बनाया जाता है. इस से जुड़ा वीडियो मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है. जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो. इस वीडियो में मैंने अपना epass अप्लाई किया है. मेरे इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग अपना ई पास अप्लाई कर चुके है. तो आप भी देर न करिये।
Kedarnath Dham yarta e-pass online Apply Link video देखने के बाद भी अगर आपको चार धाम यात्रा E Pass बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये या फिर आपको होटल या बस की जानकारी चाहिए या फिर केदारनाथ के पैदल रस्ते की जानकारी चाहिए तो आप निःसंकोज होकर मुझे 7060830844 पर Call करके Free में मेरी हेल्प ले सकते हो. तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में। बोलो शंकर भगवान की जय.
char dham yatra epass, kedarnath dham e-pass, badrinath dham e-pass, gangotri dham epass, yamnoti dham epass, uttarakhand epass, online epass, kedarnath yatra ki jankari, char dham yatra ki jankari,badrinath yatra ki jankari, gangoti yatra ki jankari, yamnotri yata ki jankari.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ