Google गूगल google सभी की जुबान पर इसी का नाम है. जिसको कुछ भी चाहिए होता है. वो सीधा गूगल पर ही जाता है. तो आप लोग भी क्यों पीछे है आप भी अपने बिजनेस का Google Business Registration करिये ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके और आपको ग्राहकों का इन्तजार ना करना पड़े. Google Business Registration kaise kiya जाता है. इसी टॉपिक से जुड़ा मेरा आज का यह आर्टिकल है. अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम मैं आपको अपने बिजनेस को गूगल से कैसे जोड़ा जाता है इसी टॉपिक की जानकारी देने वाला हु तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Google business registration karne ki jankari.
Google Business Registration Karne ki Jankari |
आखिर GOOGLE BUSINESS REGISTRATION करने की जरूरत क्यों है. अरे भाई लोगो जमाना बहुत तेजी से बदल गया है. रही सही कसर इस कोरोना वायरस ने पूरी कर दी है. जिन लोगो को ऑनलाइन व्यपार करना नहीं आता था उन लोगो ने भी लोगो को मजबूर कर दिया ऑनलाइन व्यपार सब्मिट करने के लिए. कोरोना काल में सभी लोग घरो में कैद थे और केवल उन्ही लोगो का व्यपार चल रहा है. जिन्होंने अपना बिजनेस ऑनलाइन रजिस्टर किया हुवा था. तो ऐसे में जरुरी है आज के टाइम में हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करे ताकि उन्हें ग्राहकों का इन्तजार ना करना पड़े.
Google Business Registration Karne ki Jankari
आप सभी लोगो की अपनी दूकान होगी और आप सभी लोग चाहते होंगे आपकी दूकान ऑनलाइन रजिस्टर हो जाये। और आप ऑनलाइन ऑडर लेकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के पास अपने प्रोडेक्ट को पंहुचा सको तो मैं आपको बताना चाहूंगा आप ऐसा बिलकुल कर सकते हो. आप बहुत ही आराम से अपने बजनेश को लोगो तक पंहुचा सकते है. और वो भी बिलकुल फ्री में बस इसके लिए आपको अपना बिजनेस Google my Business par Registration करना होगा। जो कि बिलकुल फ्री में होता है.
Google Business Registration Documents List
अगर आप अपनी दुकान या अपने बिजनेस को गूगल पर सबमिट करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। जिसकी लिस्ट मैं आपको निचे देता हु. अगर आपके पास यह सभी डॉक्युमेंट है तो आप बहुत ही आराम से Google Business Registration अपने मोबाइल से ही कर सकते है.
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Website ya Free blog
ऊपर दी गयी लिस्ट के सभी डॉक्युमनेट आप सभी लोगो के पास जरूर होंगे अब बारी आती है कि आखिर हम लोग Google Business Registration कैसे करे वो भी अपने मोबाइल से. मोबाइल से Google Business Registration करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से Google My Business App Download करनी होगी। डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करिये।
Google Business Registration Application इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करिये और अपनी Email id से sing in कर लीजिये। इसके बाद आपके सामने Google My Business Registration Deshboard ओपन हो जायेगा अब आपको Mange Location पर क्लिक करना है. इसके बाद Loacation Allow पर क्लिक कर दीजिये। Loacation Allow करने के बाद आपके सामने + का निशान आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है. + के निशान पर क्लिक करते सामने Create Business Account का ओप्संस आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है. अब आपके सामने ADD BUSINESS /LOCATION का बटन आ जायेगा उस पर क्लिक करके अपना बिजनेस और लोकेशन ऐड कर दीजिये।
इतना करते ही आपका बिजनेस गूगल पर सबमिट हो जाएगा अब बारी आती है आपको अपने बिजनेस को वेरिफाई करने की. Google Business Registration वेरिफाई करने के लिए गूगल आपके बिजनेस एड्र्स पर एक पार्शल भेजेगा यह पार्सल आपको 15 से 20 दिन के अंदर रिसीव होगा। इस पार्सल में आपको एक कोड मिलेगा। इसी कोड के द्वारा आपको अपना बिजनेस Google MY Business पर वेरिफाई करना होगा। कोड ऐड करते ही आपका बिजनेस या आपकी दूकान गूगल पर एड हो जाएगी। अब आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन ग्राहक को अपना प्रोडेक्ट बेच कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हो. अगर आपको Google Business Registration website के द्वारा करना है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरा आर्टिकल पढ़ सकते हो.
तो आप बहुत ही आराम से Google Business Registration Karne ki Jankari प्राप्त करने के बाद अपना बिजनेस गूगल पर रजिस्टर कर सकते है आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में.
इन्हे भी पढ़िए
- किसी भी टॉपिक को हिंदी में सर्च करने जानकारी
- जीमेल की टिप्स और ट्रिक हिंदी में
- गूगल क्रोम के पासवर्ड कैसे लगाए
- गूगल क्रोम के कुछ रहस्य
google my business registration, google business registration, register a business on google, register my business google, register my company on google, register your business google, google business name registration
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ