Images to Text Copy Trick in Hindi फोटो से text कॉपी कैसे करे

Hindi Tech Guru
1

Images se Text Copy Kaise Kare, Kya aap Photo se Text Copy karna चाहते है, फोटो में से किसी भी टेक्स्ट को कैसे कॉपी किया जाता है इस से जुडी पूरी जानकारी आपको मेरे आज के इस आर्टिकल से मिलने वालीहै यह एक ऐसा टोपिकहैजिसकी वजह से बहुत से लोगोका काम आसान हो जायेगा खासकर उन लोगो का काम जो लोग ज्यादा टायपिंग करना पसंद नहीं करते है तो चलिए Images se Text Copy Kaise Kare इस टॉपिक की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Images to Text Copy Trick in Hindi फोटो से text कॉपी कैसे करे

Images to Text Copy Trick in Hindi
Images to Text Copy Trick in Hindi

कभी कभी हम लोगो के पास कुछ ऐसी फोटो आती है जिसमे कुछ टेक्स्ट लिखा होता है और हम लोग उस टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है, ऐसा अक्सर वो लोग करना चाहते है जो टायपिंग का काम करते है या कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी वेबसाइट पर या किसी डॉक्यूमेंट फाइल में कुछ लिखना चाहते है लेकिन उनको लिखने में बहुत आलस आता है और वो चाहते है कि उनका काम बिना लखे जाये। तो आप ऐसा बहुत ही आराम से Images to Text Copy Trick in Hindi के द्वारा कर सकते हो. इसके लिए आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना चाहिए और आज के टाइम में जीमेल का अकाउंट सभी लोगो के पास होता है. 

Images to Text Copy Trick in Hindi

जो मैं आपको Images to Text Copy Trick बताने वाला हु वो तरीका आप में से बहुत से लोगो को जरूर पता होगी लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे इस ट्रिक के बारे में नहीं पता. मेरे द्वारा बताई जा रही ट्रिक गूगल ड्राइव से जुडी है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आराम से आप किसी भी इमेज से किसी भी तरह का टेक्स्ट कॉपी कर सकते हो. तो चलिए अब सीखते है कि आखिर हम किस तरह Photo se text copy kare

अगर आप अपनी Scan Images se text copy करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को करना होगा, बहुत ही आसान स्टेप है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो से किसी भी तरह का टेक्स्ट कॉपी कर सकते है. 

Images to Text Copy करने के लिए सबसे पहले आपको उस इमेज को स्कैन करना होगा जिसका आप टेक्स्ट कॉपी करना चाहते है. उसके बाद आपको उस फोटो को Google Drive पर अपलोड कर देना है. जब आपकी फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाये उसके बाद आप उस फोटो पर Right Click करिये इसके बाद आपके सामने बहुत से विकल्प आ जाते है. अब आपको Open with पर क्लिक करके Google Docs पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको थोड़ा सा इन्तजार करना है. 

फोटो से text कॉपी कैसे करे 

अब आपकी फोटो एक डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में आपके सामने आ जाएगी। जिसमे आपको फोटो के वो टेक्स्ट दिखाई देंगे जिन्हे आप कॉपी करना चाहते थे. तो इस तरह आप बहुत ही आराम से किसी भी Images se Text copy कर सकते है. इस पुरे प्रोसेस को आप निचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते है.

तो आप इस तरह बहुत ही आराम से images ke text ko copy कर सकते है.   

copy text from image online, copy words from picture, copy text from picture, copy text from pic, image to copy text, i want to copy text from image    

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!