Aadhaar Card me Address Online Kaise Badle

Hindi Tech Guru
0

 Welcome to My Latest Aadhaar card me address online kaise change kare. क्या आप आधार कार्ड में अपना पता ऑनलाइन बदलना चाहते है तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है. अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको स्टेप by स्टेप बताने वाला हु. कि आप किस तरह ऑनलाइन अपने आधार कार्ड पर एड्रेस बदल सकते है. तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिये मेरा आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Aadhaar Card me address online kaise badle

Aadhaar Card me Address Online Kaise Badle
Aadhaar Card me Address Online Kaise Badle

आधार कार्ड हमारी वो डॉक्यूमेंट है जो हमारी पहचान बन चूका है. इस आधार कार्ड के बिना हम कही भी कुछ भी काम नहीं कर सकते। प्राइवेट ऑफिस हो या सरकारी ऑफिस बैंक हो या पोस्ट ऑफिस सभी जगह हमको अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब चुकी यह आधार कार्ड हमारी ज़िंदगी का वो हिस्सा है जिसके बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते। 

तो इस आधार कार्ड में हमको कभी ना कभी कुछ न कुछ अपडेट करने की जरूरत पड़ जाती है. जैसे कि आधार कार्ड में मौजूद हमारा Address. हम में से बहुत से लोग अपने घर को बदलते रहते है जिसकी वजह से हमारे आधार कार्ड में मौजूद हमारे घर का पता भी हमको बदलना पड़ता है. अगर हम अपने Aadhaar Card me Address को नहीं बदलेंगे। तो वो आधार कार्ड हमारा किसी काम का नहीं।

Aadhaar Card me Address Online Kaise Badle

आप अपने Aadhaar Card me Address ko online बहुत ही आराम से बदल सकते है. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आप घर बैठे बैठे ही अपने आधार कार्ड पर अपना एड्रेस बदल सकते है. तो चलिए अब मैं आपको निचे Step by step बताता हु कि आप किस तरह आधार कार्ड पर अपने घर का पता बदल सकते है.

  • सबसे पहले आपको uidai.gov.in कि वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • उसके बाद आपको सबसे निचे Aadhaar Address Update का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करना है. 
  • अब आपको अपना Aadhaar Number और Captcha Code भरने के बाद Sent OTP पर क्लिक कर देना है. 
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा खली बॉक्स में Enter OTP करने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है 
  • अब आपको Update Demographics data including address वाले विकल्प के निचे Update Demographics Data वाले ओप्संस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने काफी सारे विकल्प खुलेंगे जिसमे से आपको Address वाले विकल्प को सलेक्ट करना है. 
  • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने एक विंडोज खुलेगी जिसमे आपको Yes, I am aware of this विकल्प को सलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने Address बदलने का विकल्प आ जायेगा। जो भी आपका नया एड्रेस है उसे लिखिए। इसी पेज में आपको निचे Upload Valid Document का विकप दिखाई देगा। जो भी आपके पास Address प्रूफ है वो अपलोड करिये।
  • इसके बाद Preview पर क्लिक करके आपकी सभी डिटेल आ जाएगी।
  • अब आपको Captcha code भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद OTP लिखने के बाद आपको I hereby confirm that को सलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक कर देना है.

Aadhaar Card me Address Online Kaise Badle video hindi me

अब आपके सामने Payment का Page खुल जायेगा वह आपको 50 रूपये pay करने होंगे। Pay करते ही आपके डॉक्युमेंट सब्मिट हो जायेंगे। और 1 हफ्ते के अंदर ही Aadhaar Card me Address बदल जायेगा। इस पुरे प्रोसेस को आप यहाँ क्लिक करके YouTube पर भी देख सकते हो. या आप निचे दिए गए वीडियो में भी इस पुरे प्रोसेस को देख कर Aadhaar Card me Address Online update कर सकते है.

  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!