Duplicate Pan Download Karne ki Jankari

Hindi Tech Guru
0

Welcome to my latest Duplicate Pan Card Download Article. Kya aap Lost Pan Card Online Download Karna करना चाहते है, तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह Digital Pan Card ki PDF File Download कर सकते है. तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Duplicate Pan Download Karne ki Jankari.

Duplicate Pan Download Karne ki Jankari
Duplicate Pan Download Karne ki Jankari

Pan Card हमारा ऐसा डॉक्युमेंट है जिसकी जरूरत हम उस टाइम सबसे ज्यादा पड़ती है जब हम किसी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है. या फिर जब हमे किसी बैंक से Loan लेना होता है. जिस तरह हम लोगो के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जरुरी है ठीक उसी तरह हम लोगो के लिए Pan Card भी जरुरी है. अगर हम लोगो के पास Pan कार्ड नहीं होता तो हमारे बहुत से काम उसके बिना रुक जाते है. ऐसे हम लोगो को Pan Card की डुबलीकेट कॉपी को निकालने के लिए ऑफिस के चक्कर काटते रहते है. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा आप बहुत ही आराम से घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही अपना Pan Card download कर सकते है. आपको कही जाने की जरूरत नहीं है.

Duplicate Pan Download Karne ki Jankari

वैसे भी आजकल जमाना ऑनलाइन का है जो भी काम हो रहे है वो ऑनलाइन ही हो रहे है. Pan से जुड़े  और भी आर्टिकल में अपने इस ब्लॉग में दे चूका हु. जैसे की आप पैन कार्ड ऑनलाइन किस तरह बना सकते हो. अगर आपके पैन कार्ड में कुछ गलत हो गया है उसे सही किस तरह कर सकते हो. पैन कार्ड से जुड़े सभी आर्टिकल आपको यहाँ क्लिक करके मिल जायेंगे। अब आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनका पैन कार्ड खो गया है. और वो उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है. तो मैं आपको बताना चाहूंगा आप बहुत ही आराम से अपना Online Duplicate Pan Download कर सकते है. बस आपको अपना Pan Number पता होना चाहिए।

अगर आपको अपना Pan Number पता है तो आपको यहाँ क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप अपना Duplicate Pan Download कर सकते है. दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाती है. अब आपको सबसे ऊपर Pan को सलेक्ट करना है. इसके बाद अपना Pan Number और आधार नंबर और अपनी जन्म की तारीख लिख कर Captcha कोड भरने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको Mobile नंबर सलेक्ट करने के बाद Generate OTP पर क्लिक कर देना है. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करिये। 

अब आपके सामने Continue with paid e pan download का बटन आएगा उस पर क्लिक करिये।

अब आपके सामने Payment करने के लिए ओप्संस आएगा जिसमे आपको 8 रूपये के आसपास पेमेंट करनी होगी। पेमेंट करते ही आपके सामने Duplicate Pan Download ki PDF file download करने का विकल्प आ जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप उसे बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो. इस Duplicate Pan Download Karne ki Jankari के पुरे प्रोसेस को आप यहाँ क्लिक करके वीडियो में भी देख सकते हो. या फिर आप निचे वीडियो भी देख सकते हो.  

Free Stock Market Account with Cashback Click Now

  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!