Welcome to my latest Windows 11 Free upgrade Tool Article. Kya aap Windows 11 Free Me Download कैसे करे, Windows 11 iso file download कैसे करे. Windows 11 Minimum system requirements Kya है इन्ही सब टॉपिक की जानकारी आपको मेरे आज के इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो चलिए Windows 11 se judi puri jankari प्राप्त करने के लिए शुरू करते है. अपना आज का ये आर्टिकल जिसका नाम है. Windows 11 Free upgrade Tool ki Jankari.
Windows 11 Free upgrade Tool ki Jankari |
Internet के माध्यम से आप सभी को पता चल ही गया होगा कि Microsoft की तरफ से New Windows यानि Windows 11 को लांच कर दिया गया है. 24 june 2021 को Microsoft की तरफ से लाइव स्ट्रीम भी किया गया था. जिसमे Windows 11 से जुड़े सभी फीचर्स की जानकारी दी गयी थी.
Windows 11 Free upgrade Tool Download ki Jankari
Windows 11 को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट की यह विंडोज हर यूजर को ध्यान में रख कर बनाई गयी है. खासकर जो लोग Game खेलते है या फिर जो लो Editing करते है उन सभी को ध्यान में रखकर इस विंडोज को अपडेट किया गया है.
Windows 11 में सबसे बड़ा बदलाव तो Taskbar को लेकर किया गया है. विंडोज 11 में टास्कबार आपको सेंटर में देखने को मिलता है. इसके आलावा और भी फीचर्स विंडोज 11 में जोड़े गए है. इसका लुक बहुत ही ज्यादा यूनिक है. इस विंडोज के ग्राफिक भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग है. और भी बहुत कुछ है इस Latest Windows 11 में.
Windows 11 के फीचर्स की जानकारी म इ पहले भी अपनी एक पोस्ट में दे चूका हु जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो.
Windows 11 Free upgrade Tool download
अब चुकी Windows 11 लांच हो गयी है. तो हर किसी के मन में इसकी कीमत को लेकर सवाल होंगे और यह भी सवाल होंगे कि आखिर हमको यह विंडोज 11 का अपडेट Windows 10 पर मिलेगा या नहीं। तो मैं आपके इन्ही सवालों के जवाब अपनी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हु.
सबसे पहले बात करते है Windows 11 सभी के लिए Free है या नहीं। तो मैं आपको बताना चाहूंगा यह Windows उन सभी लोगो के लिए Free है. जिन्होंने ओरिजनल Windows 10 अपने Laptop या Desktop में इंस्टॉल की है. जो लोग क्रेक फाइल वाली विंडोज इस्तेमाल करते है उनके लिए ये फ्री नहीं है.
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताया गया है इस साल के अंत तक या फिर 2022 तक सभी Windows 10 यूजर को Windows 11 का अपडेट मिलने लगेगा। और उनकी Windows 10 Windows 11 Free upgrade हो जाएगी। Windows 11 Free upgrade के लिए अभी आपको थोड़ा wait करना पड़ेगा।
Windows 11 Free upgrade करने से पहले आपको यह पता लगाना पड़ेगा कि आपका सिस्टम Windows 11 को स्पोर्ट कर भी पायेगा या नहीं। तो इसके लिए पहले मैं आपको windows 11 Minimum system requirements की जानकारी दे देता हु. उसके बाद आपको Windows 11 Free upgrade Tool का लिंक दूंगा।
windows 11 Minimum system requirements
Processor - 1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
Graphics card - DirectX 12 compatible graphics / WDDM 2.x
Display - > 9" with HD Resolution (720p)
Memory - 4 GB RAM
Storage - 64 GB or larger storage device
System firmware - UEFI, Secure Boot capable
ऊपर आपको विंडोज 11 के लिए Minimum system requirements की जानकारी मिल गयी है. अब आपको Windows 11 Free upgrade Tool का लिंक देता हु जिसका इस्तेमाल करके आपको पता चल जायेगा कि आपके सिस्टम में Windows 11 install हो जाएगी या नहीं। आप यहाँ क्लिक करके Windows की ऑफिसियल वेबसाइट से उस टूल को डाउनलोड कर सकते हो. या फिर यहाँ क्लिक करके आप मेरे Telegram Group के द्वारा भी इस टूल को डाउनलोड कर सकते हो.
Windows 11 Free upgrade Tool को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टॉल करिये। और ओपन करिये ये टूल आपको बता देगा कि आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में विंडोज 11 इस्टॉल हो पायेगी या नहीं।
अगर आपको Step by step Windows 11 Iso File Download करके Windows 11 ki Bootable Pendrive Windows इंस्टॉल करना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करके उस वीडियो को देखिये जिसमे step by step बताया गया है कि आप किस तरह Windows 11 install कर सकते हो.
Windows 11 Free upgrade Tool ki Jankari प्राप्त करने के लिए आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो.
#windows11 #windowsdownload #windows11iso #windows11freeupgradetool #windows11downloadlink #windows11pro ##windows11setup ##windows11downloadfree
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ