Free Background Remove Website ki Jankari. Kya aap Images me se Background Remove करना चाहते हो. तो मेरा आज का आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है. आज में आपको बताऊंगा कि आप किस तरह बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद के बहुत ही आराम से अपनी या किसी की भी फोटो में से Background Remove कर सकते हो.
Free Background Remove Website ki Jankari |
आपके पास बहुत ही ऐसी इमेजेस होगी जिसका Background आप Remove करना चाहते है. या आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनका फोटो स्टूडियो होगा और उनको फोटो का Background Remove करके एक अच्छा सा Background लगा कर फोटो बनानी होगी। या फिर आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हे कोई फॉर्म भरना है और उसके लिए एक White Background में फोटो चाहिए होगी। लेकिन जो फोटो उनके पास है उसके पीछे बैकग्राउंड दूसरा है. और उन्हें उस Background को Remove करना है.
Free Background Remove Website ki Jankari
फोटो में Background Remove करने के लिए आपको बहुत सी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। उन एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप फोटो के पीछे का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो. लेकिन हर कोई अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहते।
ठीक इसी तरह लोग अक्सर Background Remove करने के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल करते है. फोटोशॉप Photo Editing का वो सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. फोटोशॉप के अंदर आप फोटो से जुड़े बड़े बड़े काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो. वैसे तो फोटोशॉप का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर लेता है. क्युकी इसमें ऐसे इनबिल्ट टूल आ चुके है. जिसे मात्र एक क्लिक करके आप अपनी फोटो का Background Remove बहुत ही आराम से कर सकते हो.
लेकिन आप में से बहुत से बन्दे ऐसे भी होंगे। जो फोटोशॉप चलाना नहीं चाहते। वो चाहते है उन्हें कोई एक ऐसी वेबसाइट मिल जाये। जिस पर जाकर वो अपनी फोटो अपलोड करे. और फोटो अपलोड होते है उनकी फोटो में से Background Remove हो जाये। जिसे वो डाउनलोड करके किसी भी सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल कर सकते है.
ऑनलाइन वैसे तो बहुत सी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप किसी भी फोटो में से बैकग्राउंड Remove कर सकते हो. लेकिन अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट का लिंक देने वाला हु. जिसका इस्तेमाल आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने में कर सकते है. साथ ही साथ आपको मेरे द्वारा दी जा रही वेबसाइट पर अनगिनत PSD फाइल Ping File, Text फाइल और अनगिनत Background मिल जायेंगे। जिसका इस्तेमाल आप डिजाइन बनाने में कर सकते हो.
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ग्राफिक डिजाइन का काम करते होंगे। और उन्हें बनी बनाई PNG फाइल की जरूरत पड़ती होगी। ताकि उन्हें किसी इमेज से Background Remove करने की जरूरत ना पड़े. तो मेरे द्वारा दी जा रही वेबसाइट पर आपको अनगिनत PNG फाइल मिल जाएगी। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने डिजाइन को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हो.
जो में आपको Free Background Remove Website का लिंक देने वाला हु. उसमे आपको एक से बढ़कर एक टेक्स्ट फाइल भी मिल जाएगी। जो कि आपके डिजाइन को और भी सुन्दर बना देगी। हर तरह की फाइल आपको मेरे द्वारा दिए जा रहे लिंक में आपको मिल जाएगी। मेरे द्वारा दी गयी वेबसाइट का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी कर सकते हो. और आपको किसी तरह की कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इस्टॉल करने की जरूरत नहीं है.
Free Background Remove Website link
तो चलिए अब आप लोगो का ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको सीधा उस फ्री बैकग्राउंड रिमूव वेबसाइट का लिंक देता हु जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो में से बैकग्राउंड को बहुत ही आराम से रिमूव कर सकते हो. आप यहाँ क्लिक करके उस बेहतरीन वेबसाइट पर जाइये। जिस पर आप कोई भी फोटो अपलोड करके उसका बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो.
मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपके सामने फोटो अपलोड करने का विकल आएगा। आपको उस पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड कर देनी है. फोटो अपलोड होते ही उसका बैकग्राउंड अपने आप रिमूव हो जायेगा। जिसे आप बहुत ही आराम से डाउनलोड करके कही भी इस्तेमाल कर सकते हो.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ