Voter ID Card ko Aadhar se Link Kaise kare

Hindi Tech Guru
0

Voter ID Card ko Aadhar se Link Kaise Kare. मेरा ये आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है. आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह Online Voter ID Card ko Aadhar se Link कर सकते है. तो पूरी जानकारी के लिए पढ़िए मेरा ये आर्टिकल। 

Voter ID Card ko Aadhar se Link Kaise kare
Voter ID Card ko Aadhar se Link Kaise kare

Voter ID Card तो आप सभी के पास में होगा। हलाकि अब इसका इस्तेमाल कम होता है. लेकिन आज भी हम इसके द्वारा अपने बहुत से काम कर सकते है. वैसे तो वोटर आईडी कार्ड 18 साल की उम्र में बनाया जाता है. लेकिन अब सरकार के नए आदेश के अनुसार 17 साल की उम्र में भी वोटर आईडी कार्ड बनवाया जा सकता है. सरकार वोटर आईडी कार्ड को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट लाती रहती है. ताकि इसका भविष्य ख़त्म ना हो जाये।

Voter ID Card ko Aadhar se Link Kaise kare

क्युकी जब से आधार कार्ड आया है तब से वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल काम हो गया है. हम जैसे लोगो ने तो पहले से ही अपना वोटर आईडी कार्ड बना रखा है. लेकिन जो आजकल की युवा पीढ़ी है उनमे से बहुत से लोग अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाते। वो केवल आधार कार्ड बनवा कर ही अपने सभी काम पुर कर लेते है.

आज से 2 साल पहले तक केवल वो ही लोग वोट डाल सकते थे जिनके पास वोटर आईडी कार्ड होता था. लेकिन अब तो आधार कार्ड या कोई भी डॉक्यूमेंट दिखाकर आप लोग बहुत ही आराम से वोट डाल सकते हो. जब से ये सुविधा वोट डालने के लिए शुरू की गयी है तब से बहुत ज्यादा फर्जी वोट डाले जाने लगे है. यानी लोग दो दो बाद अलग अलग डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके वोट डालते है. इसका में आपको एक एग्जाम्पल देता हु.

मेरे पड़ोस में एक बंदा रहता है जो कि उत्तर प्रदेश का है. उसने अपना आधार कार्ड तो उत्तर प्रदेश का बनाया हुवा है. लेकिन उसके पास वोटर कार्ड उत्तर प्रदेश का भी बना हुवा है. और उसने उत्तराखंड का भी वोटर कार्ड बनवा रखा है. आधार कार्ड वो दोनों राज्य का नहीं बना सकता। लेकिन वोटर कार्ड उसने दोनों राज्य का बना रखा है. तो जब चुनाव आते है तो वो बंदा अपने आधार कार्ड से उत्तर प्रदेश में भी वोट देता है. और अपने वोटर आईडी से उत्तराखंड में भी वोट देता है.

ठीक इसी तरह लाखो करोडो लोग होंगे जिन्होंने 2 se 3 राज्य के वोटर आईडी कार्ड बनवाये होंगे। और चुनाव के टाइम फ्रॉड वोटिंग करते होंगे। इन सब बातो को ध्यान में रखकर सर्कार ने अब Voter ID Card ko Aadhar se Link करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब सबको अपने वोटर आईडी से अपना आधार लिंक करना पड़ेगा। ऐसा करने से वो डुबलीकेट वोटर कार्ड एक्सपायर हो जायेंगे जो आधार से लिंक नहीं होंगे। क्युकी एक आधार से केवल एक ही वोटर आईडी कार्ड लिंक हो सकता है.

Voter ID Card ko Aadhar se Link karne ki jankari 

तो ये सरकार की तरफ से लिया गया वो फैसला है जिसे हर किसी को करना ही पड़ेगा। अगर नहीं करोगे तो आपका वोटर आईडी कार्ड अपने आप ही बंद हो जायेगा। तो अब बात आती है कि आखिर किस तरह हम Voter ID Card ko Aadhar se Link करे. तो मैं आपको बताना चाहूंगा। ये काम आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन कर सकते है.

अब वोटर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Form 6B को Live किया गया है. जिसे भरने के बाद आप अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते हो. तो चलिए अब देखते है कि आखिर किस तरह हम उस फॉर्म को भरेंगे। 

तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके अपना अकाउंट वोटर आईडी कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर बनाना होगा। उसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है.

अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको Forms वाले बॉक्स पर क्लीक करना है. इसके बाद लेफ्ट साइट में आपको Form 6B पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। उसमे आपको Mobile number, Email id, Aadhar Number, Place और Captcha लिखने के बाद Preview पर क्लिक कर देना है. इसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है.

Submit वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म Submit हो जायेगा। और फिर आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा। और आपका Voter ID Card ko Aadhar se Link हो जायेगा। तो आप इस तरह बहुत ही आराम से अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हो. और अपने वोटर आईडी कार्ड को बंद होने से बचा सकते हो.

#voteridlinkwithaadhacardonline #howtolinkaadhaartovoteridcardonline #aadharcardsevoteridlink #voterIDcardkoAadharselinkkaisekare

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!