Video to Text Lifetime Free Converter ki Jankari, Mp3 File to Text Lifetime Free Converter ki Jankari. आप में से बहुत से लोग इस टॉपिक को जरूर सर्च करते होंगे। अब आपका ये टॉपिक सर्च करना बंद हो जायेगा। क्युकी मैं आप सभी को एक ऐसी जानकारी देने वाला हु. जिसके माध्यम से आप Lifetime Audio Video to Text में कन्वर्ट कर सकते हो.
Video to Text Lifetime Free Converter ki Jankari |
वीडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने का चलन आजकल बहुत ज्यादा चल रहा है. लोग यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करते है. फिर उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट करते है. और फिर अपनी तरफ से एडिट करके या तो उसका वीडियो बना देते है. या फिर अपनी वेबसाइट में कोई पोस्ट लिख देते है. और फिर इस तरह वो अच्छी खासी कमाई कर रहे है. ये काम आप भी बहुत ही आराम से कर सकते हो.
Video to Text Lifetime Free Converter ki Jankari
कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन कमाई का फैशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. अब हर कोई घर बैठे बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर रहा है. और ऑनलाइन कमाई करने के लिए नए नए आईडिया लोगो के मन में आते रहते है. और आजकल जो सबसे ज्यादा आईडिया चल रहा है. वो चल रहा है किसी भी वीडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने का. और फिर उस एडिट टेक्स्ट को अपनी भाषा में लिख कर पब्लिक करने का.
वीडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए या किसी ऑडियो को टेक्स में कन्वर्ट करने के लिए, अगर आप कोई टूल गूगल पर सर्च करोगे तो आपको अनगिनत ऐसे टूल मिल जायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से किसी भी वीडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हो. वो भी अपनी मात्र भाषा हिंदी में. लेकिन गूगल पर आपको जितने भी टूल मिलेंगे। वो फ्री टूल नहीं है.
गूगल पर आप Video to Text Free Converter सर्च करके देखिये। अनगिनत वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी। अब आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करके वीडियो कन्वर्ट करिये। तो आपको दिखेगा वो कुछ मिनट के लिए ही फ्री कन्वर्ट करते है. उसके बाद आपको उनके Paid Plan दिखाई देंगे जो की बाहत ही ज्यादा महंगे प्लान है. लेने वाले तो इनके महंगे प्लान भी ले लेते है. लेकिन हर कोई इतना महंगा प्लान नहीं ले सकता।
तो फिर हम किस तरह Video to Text Lifetime Free Converter करे वो भी फ्री में. अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको जो तरीका बताने वाला हु. वो बताने वाला हु Google Doc के माध्यम से. जैसा कि आप सभी को मालूम ही है. Google Doc के अंदर Voice to text का विकल्प मौजूद है. जिसके माध्यम से आप बोल कर कुछ भी लिख सकते हो. और इस फीचर्स का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है.
लेकिन अब बात आती है कि हमे तो बोल कर टाइप नहीं करना है. बल्कि हमे तो अपनी वीडियो को या ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना है. तो वो हम किस तरह करेंगे। तो हम इसके लिए इस्तेमाल करने वाले है सिस्टम की ऑडियो का. यानि जो भी आवाज हमारे कंप्यूटर में चेगी वो अपने आप टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाएगी। फिर वो आवाज भले ही आपके सिस्टम की हो या फिर YouTube पर मौजूद किसी वीडियो की हो.
गूगल Doc के अंदर ऐसा कोई फीचर्स तो मौजूद होता नहीं है. जो हमारी सिस्टम की इनबिल्ड साउंड को रिकॉर्ड करके उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर दे. लेकिन आप एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसा कर सकते हो. आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे ही सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से गूगल doc के अंदर किसी भी ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हो. तो चलिए देखते है वो किस तरह किया जाता है.
Video to Text Lifetime Free Converter Tool
अगर आप Video to Text Lifetime Free Converter करना चाहते हो. तो आपको यहाँ क्लिक करके Virtual Audio Device वाला सॉफ्टवेयर की ज़िप फाइल डाउनलोड करनी होगी। ज़िप फाइल डाउनलोड करने के बाद इसे अनज़िप करिये। इसमें आपको सूप दिखाई देगा। उसे Right क्लिक करके run as administrator पर क्लिक करके रन करिये। और आपके सामने जो भी मैसेज आये उसे Yes कर दीजिये। सॉफ्टवेयर इस्टॉल होने के बाद अपना सिस्टम रीस्टार्ट करिये।
अब आपको अपने सिस्टम में एक छोटी सी सेटिंग करनी है. अब आपको अपने कंप्यूटर में राइट साइड में साउंड का एक आइकॉन दिखाई देगा। आपको उस आइकॉन पर राइट किक करके Sound Settings वाले ओप्संस पर क्लिक करना है.
अब आपको Output वाले सेक्सन में Choose where to play sound के अंदर CABLE Input को सलेक्ट करना है. और फिर ठीक इसके निचे Input वाले सेक्सन में Choose a device for speaking or recording के अंदर CABLE Output सलेक्ट करना है. ऊपर दिए गए चित्र में इसे बताया गया है. बस आपको इतना ही करना है.
अब आप यहाँ क्लिक करके Google Doc ओपन करिये। और नई फाइल ओपन करने के बाद सबसे ऊपर दिए गए Tools पर क्लिक करके Voice typing को सलेक्ट करिये। अब आपके सामने रिकॉडिंग का बटन आ जायेगा। इसमें आप उस भाषा को सलेक्ट करिये। जिस भाषा में आप टेक्स्ट लिखना चाहते है. भाषा सलेक्ट करने के बाद अब उस वीडियो को प्ले करिये। जिसे आप टेक्स्ट के रूप में कन्वर्ट करना चाहते हो.
वीडियो प्ले होने के बाद गूगल doc में रिकॉडिंग वाला बटन पर क्लिक कर दो. अब आपके वीडियो में जो भी वर्ड बोलै जायेगा। वो अपने आप ही वह टाइप होता जायेगा। लेकिन इस टाइम आपको आवाज नहीं सुनाई देगी। जब आपका काम पूरा हो जाये तो Sound Setting के अंदर आपको Output वाले सेक्सन में Choose where to play sound में Speakers वाले ओप्संस को सलेक्ट कर देना है.
इस तरह आप बिना पैसा खर्च किये Video to Text Lifetime Free Converter का इस्तेमाल करके, किसी भी वीडियो और ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हो.
Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari
free video to text converter, youtube video to text, youtube video to text converter online free, video to text converter google doc, convert video to text online.
#freevideototextconverter #videototextlifetimefreeconverter #youtubevideototextconverter
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ