Voter id Card ki PDF File Download Kaise Kare? क्या आप Online Voter id Card ki PDF File डाउनलोड करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को वोटर आईडी कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने की जानकारी दूंगा।
Voter id Card ki PDF File Download Kaise Kare |
वोटर कार्ड के बारे में तो आप सभी लोग जरूर जानते होंगे। हमारी सबसे पुरानी पहचान हमारा Voter id Card ही है. जब हम लोग 18 साल के हो जाते है तब हमारा Voter id Card बनता है. और ये सिलसिला पिछले कई सालो से चला आ रहा है. चुनाव के दौरान अगर किसी को वोट डालना है तो उसके लिए जरुरी है आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के आप लोग चुनाव में वोट नहीं डाल सकते थे।
Voter id Card ki PDF File Download Kaise Kare
मैंने लास्ट में थे इसलिए लगाया क्युकी अब जमाना बदल गया है. अब तो आप आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से भी चुनाव के दौरान वोट डाल सकते हो. और जब से आधार कार्ड हम लोगो के बिच आया है. तब से वोटर कार्ड का इस्तेमाल भी कम होने लगा है. लेकिन आज भी कुछ सरकारी सर्विस ऐसी है. जहा बिना वोटर कार्ड के आपका काम पूरा नहीं होगा। तो इसलिए आधार कार्ड की तरह वोटर कार्ड भी हमारे लिए बहुत ज्यादा जरुरी है.
अब चली वोटर कार्ड का इस्तेमाल कम होता है. तो हम में से बहुत से लोग उसे रख कर कही भूल जाते है. फिर उन्हें वोटर आईडी कार्ड को दुबारा प्राप्त करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी. क्युकी अगर में बात करू कुछ महीने पहले की तो आपको डुबलीकेट वोटर आईडी कार्ड को ऑडर करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता था. फॉर्म भरने के 3 या 4 महीने बाद आपको Voter id Card मिल पाता था. वो भी तब जब आपके सिटी का BLO ईमानदार से काम करता होगा तो. वार्ना तो ऑडर करने के बाद भी Voter id Card हमे नहीं मिल पाता था.
टाइम के साथ साथ सभ कुछ बदला है तो सरकार ने Voter id Card को प्राप्त करने का रास्ता भी आसान कर दिया है. अब आप बहुत ही आराम से Voter id Card ki PDF File Download कर सकते हो. ठीक उसी तरह जिस तरह आप आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करते हो. Voter id Card ki PDF File Download करने की सुविधा पहले हम लोगो के बिच नहीं थी. लेकिन अब इस सुविधा को हम लोगो के बिच लाइव कर दिया गया है.
अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है. बस आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर पता होना चाहिए। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है. और आपको उसका नंबर नहीं पता तो आप यहाँ क्लिक करके उस वीडियो को देख सकते है. जिसमे स्टैप बाय स्टेप वोटर आईडी नंबर को सर्च करने का तरीका बताया हुवा है.
Voter id Card ki PDF File Online Download
जब आपको आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर मिल जाये। उसके बाद आप यहाँ क्लिक करके Voter id Card ki ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। और अपना अकाउंट बना कर E-PIC Download वाले बटन पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने वोटर नंबर डालने का विकल्प आएगा। उसके बाद अपना नंबर डाल OTP पर क्लिक कर दीजिये। आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे डालकर Voter id Card ki PDF File Download कर लीजिये। अब बहुत आसान हो गया है वोटर आईडी कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना।
अगर आपका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड पर लिंक नहीं है. तो आप यहाँ क्लिक करके अपने वोटर कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है. वोटर आईडी कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद ही आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
मुझे उम्मीद है मेरा आज का Voter id Card ki PDF File Download आर्टिकल उन लोगो के लिए जरूर काम का साबित हुवा होगा। जो अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है.
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ