Aadhar Card Real ya Fake Online Check Kare. नकली या असली आधार कार्ड कैसे चेक करें? आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है? ये सभी सवाल आप लोगो के मन में जरुर आते होंगे। आपके सभी सवालों का जवाब आपको मेरी इस पोस्ट में मिलने वाला है।
Aadhar Card Real ya Fake Online Check Kare |
Aadhar Card Real ya Fake Online Check Kare
अगर आपके पास कोई आधार कार्ड है और आप उसे चेक करना चाहते हैं कि वह रियल या फेक, तो आप मेरी इस पोस्ट के माध्यम से अपने आधार कार्ड को चेक कर सकते हैं। अपने उसे आधार कार्ड को चेक कर सकते हैं जो कि इस टाइम आपके पास मोजूद है।
आधार कार्ड आजकल सभी लोगों के लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट पहचान बन चुका है। इसके बिना हमारी पहचान अधूरी है। हम में से काफी लोग ऐसे हैं, जिन्हें आधार कार्ड बनवा रखा है। या फिर वह नया आधार कार्ड बनवा रहे हैं। तो आप यह खुद से भी चेक कर सकते कि आपका आधार कार्ड रियल या फेक। क्योंकि आजकल काफी ज्यादा फ्रॉड होते हैं। जिसमें लोगों को एक आधार कार्ड दिखाकर यह बताया जाता है। कि उनका आधार कार्ड है और आप हमसे यह प्लान या यह प्रोडक्ट ले लीजिये।
या फिर आप कोई दुकान वाले हैं और आपके पास कोई आधार कार्ड लेकर आता है। वह कहता है कि भाई इस आधार पर हमको यह सामान दे दीजिए या फिर हमें सिम दे दीजिए। तो ऐसे में आप आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, कि वह फेक है या रियल। तो हम आधार कार्ड को किस तरह चेक करेंगे कि वह Aadhar Card Real ya Fake. इसकी पूरी जानकारी मैं आपको नीचे दे रहा हूं।
Aadhar Card Real ya Fake है, यह आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं। सबसे पहले देखो आधार कार्ड पर QR Code बना होता है, जिसे आप स्कैन करके चेक कर सकते हैं कि वह रियल या फेक। मान लीजिए वह QR Code स्कैन नहीं होता। तो फिर आधार कार्ड में कोई दिक्कत हो सकती है। हालांकि आजकल काफी सारे ऐसे यूजर्स हैं जो QR कोड भी डुप्लीकेट लगा देते हैं। उसके अंदर डिटेल छुपा देते हैं लेकिन आप दूसरे तरीके से भी उस आधार कार्ड को चेक कर सकते हैं कि वह रियल है या फेक।
Aadhar Card Real ya Fake Online Check करने के लिए आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक मैंने आपको नीचे दे रहा हु। उस लिंक पर क्लिक करके आप आधार कार्ड की डिटेल को चेक कर सकते हैं। मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको आधार नंबर डालना होगा। और कैप्चर कोड भर के सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Aadhar Card Real ya Fake Online Check Kare Click Now.
अब आपके सामने आधार कार्ड होल्डर की Age आ जाएगी। उसका जेंडर आ जाएगा। स्टेटस आ जाएगा और उसका मोबाइल नंबर के आखिरी तीन नंबर आपको शो हो जाएंगे। तो इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि यह जो आधार कार्ड है इस बंदे का है या नहीं। या फिर असली है या नकली है।
आजकल फ्रौड बहुत ज्यादा हो रहे है। चोर भी नए नए तरीके से लोगो को अपनी बातो में फसा लेते है। और लोग उनकी बातो को सही साबित करने के लिए उनसे आधार कार्ड मांग लेते है। और चोर भी बहुत आराम से आपको अपना डूबलीकेट आधार कार्ड दे देते है। तो आप केवल उनका आधार कार्ड लेकर उन पर यकीन ना करिए। मेरे द्वारा बताये गये तरीके से उनका आधार कार्ड जरुर चेक करिए।
वेसे मैं आपको एक बात और बताना चाहूँगा। जो सच्चा इंसान होगा वो कभी आपको आधार नहीं देगा। क्युकी आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे लेकर कोई भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ