Welcome to My Latest HTTPS SSL Certificate Article. मेरा आज का यह Article उन सभी लोगो के लिए है जो मेरी तरह Blogger का इस्तेमाल करते है और मेरी तरह Free में अपना एक ब्लॉग चलाते है आज मैं सभी अपने Blogger साथियो के लिए एक छोटी सी News लाया हु जो की हम सभी Blogger के लिए Google की तरफ से एक Update आया है तो चलिए है अपना आज का यह लेटेस्ट Article. जिसका नाम है Blogger Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup Kaise Kare.
मेरा आज का यह Update उन सभी Blogger साथियो के लिए है जो मेरी तरह Blogger पर एक Custom Domain का इस्तेमाल करते है और वो उसी Domain में HTTPS SSL Certificate एक्टिवेट करना चाहते है जैसा कि हम सभी Blogger जानते ही है जो HTTPS सर्विस ब्लॉगर पर मौजूद थी वो केवल ब्लॉगर के एड्र्स पर ही मौजूद थी हम उसे अपने Custom Domain में एक्टिवेट नहीं कर सकते थे लेकिन अब यह सर्विस Google के Blogger प्लेटफॉर्म में आ चुकी है जिसका इस्तेमाल करके आप सभी अपने Blogger के Custom Domain में HTTPS SSL Certificate एक्टिव कर सकते है.
Blogger Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup Kaise Kare |
HTTPS SSL Certificate Ki Jankari Hindi Me
चलिए पहले जान लेते आखिर यह HTTPS SSL Certificate है क्या बला अगर आप एक ब्लॉग वेबसाइट चलते है तो उसमे आपका जो URL होता है उसमे शुरू में ही HTTP लिखा आता है और उसके बाद Website या ब्लॉग का Domain Name होता है. लेकिन कुछ Website या ब्लॉग में शुरू में HTTPS लिखा होता है उसके बाद उनका Domain Name आता है. HTTPS का मतलब होता है Hyper Text Transfer Protocol Secure और HTTP का मतलब होता है Hyper Text Transfer Protocol. जैसा की आप सभी को इनके नाम चल ही गया है HTTPS में Secure का ओप्संस है और HTTP में Secure विकल्प नहीं है.
HTTPS में Secure का विकल्प ही हमारी Website या ब्लॉग को उन हैकरों के खतरों से दूर रखता है जिसकी वजह से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को खो सकते है. HTTPS फीचर्स एक्टिवेट करने से हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले विजिटर हमारी वेबसाइट के ऊपर सबसे ज्यादा विश्वास करते है साथ ही HTTPS SSL Certificate On होने से हमारी Google Ranking भी अच्छी होती है और गूगल की तरफ से भी हमारी Website या ब्लॉग को Search इंजन में टॉप Page की लिस्ट में स्थान दिया जाता है. इतना सब कुछ हमे HTTPS SSL Certificate On करने के बाद मिलता है तो हमे यह जरूर On कर चाहिए ताकि हम अपनी Website या Blog पर ट्रेफिग़ को बढ़ा सके.
Blogger Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup Kaise Kare
चलिए अब मैं आपको बताता हु कि आपको किस तरह अपने blogger के custom domain के अंदर HTTPS सर्विस को on करना है मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आप नार्मल ही ब्लॉगर की सेटिंग खोलकर HTTPS On करने की कोशिस करोगे तो वहां आपको यह विकल्प नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप HTTPS SSL Certificate की सर्विस करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लीक करके अपने Blogger Account को login करना होगा।
HTTPS SSL Certificate Setup |
Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup |
Blogger Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup |
और आप आप यहाँ क्लीक करके मेरे इस ब्लॉग का एड्र्स भी चेक कर सकते हो. जिसमे यह HTTPS Setting के लाइव हुवा है.
तो उम्मीद है मेरा यह Article पढ़ने के बाद आप सभी बहुत ही आराम से अपने Blogger Custom Domain Par HTTPS SSL Certificate Setup करने में कामयाब हो गए होंगे अगर आपको यह HTTPS setup करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे निःसंकोज होकर मेरे Mobile Number 7060830844 पर फ़ोन करके मेरी Help भी ले सकते हो मुझे आप लोगो की Help करने में बहुत ख़ुशी मिलेगी तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ.
nice post and useful article
जवाब देंहटाएंHello sir .. ye process complete ho gayi h.. lekin ab ads nhi aarhe h???
जवाब देंहटाएंkya yh setting karne se pehle add aa rahe the
जवाब देंहटाएं