Welcome to My Latest Link Aadhar Number to Mutual Funds Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने Aadhar card number को अपने Mutual Funds Account के साथ अटैच कर सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Latest Article जिसका नाम है Link Aadhar Number to Mutual Funds ki Jankari.
Link Aadhar Number to Mutual Funds Ki Jankari |
Link aadhar number to mutual funds ki jankari
आधार number को लेकर कुछ ना कुछ नया update हम सभी के बिच आता ही रहता है कभी हमे अपने Mobile Number aadhar के साथ लिंक करने को बोला जाता है तो कभी हमे अपने Bank को Aadhar Number से बोला जाता है, बहुत सी ऐसी सर्विस है जिसके लिए हमे अपने आधार Number को Link करना होता है इन्ही सर्विस में से एक और सर्विस है म्यूच्यूअल फंड्स की.
Mutual Funds के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। Mutual Funds एक मार्किट प्लान है जहा हम अपनी Money को मार्किट में इन्वेस्ट करते है ताकि हम अपने पैसे से कुछ और पैसा जमा कर सके. मैं जानता हु. आप में से मेरी तरह ही बहुत से लोगो ने Mutual या फिर SIP में इन्वेस्ट जरूर किया होगा अगर किया है. तो मेरा आज का यह Article उन लोगो के लिए ही है जिस तरह हमने अपनी सभी जगह Aadhar Number को लिंक किया है ठीक उसी तरह हमे Mutual Funds Account के अंदर अपना आधार नंबर लिंक करना होगा।
तो चलिए आप मैं आपको बताता हु कि आप किस तरह Mutual Funds के अंदर अपने आधार Number को लिंक कर सकते है. अगर आपने भी Mutual Funds के अंदर अपना पैसा लगाया हुवा है तो आप सभी को अपने Mutual Funds अकाउंट के अंदर अपना आधार Number Number Link करना जरुरी है. वर्ना आपका Account बंद हो सकता है.
अगर आप अपने Mutual Funds Account को Aadhar Number के साथ लिंक करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके CAMS की Official Website पर जाना होगा। दिए गए लिंक पर क्लीक करने के बाद आपने सामने बहुत से विकल्प आते है जिसमे से आपको For Resident individuals-Online Mode पर क्लीक करना है.
अब आपके सामने Pan Number ऐड करने का ओप्संस खुलेगा आप अपना Pan Number लिखने के बाद Submit पर क्लीक कर दो Submit पर क्लीक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Aadhar Number अपना Name और अपनी Date of Barth सही सही भरनी है साथ ही रजिस्टर मोबाइल नंबर भी आपको लिखना है. सभी डिटेल लिखने के बाद आप Generat OTP पर क्लीक कर दो.
अब आपके रजिस्टर Mobile Number पर एक OTP आएगा अब आप उस OTP को लिखने के submit पर क्लीक कर दो ऐसा करते ही आपका Aadhar Number Mutual Funds के साथ लिंक हो जाएगा और आपको इस से जुड़ा के SMS भी मिल जाएगा।
तो इस तरह आप बहुत ही आराम से Online Aadhar Number को Mutual Funds के साथ Link कर सकते हो आप सभी के लिए मेरा आज का यह Article जरूर काम का साबित हुवा होगा आगे भी आप सभी के लिए ऐसी ही काम की पोस्ट लाता रहूँगा ताकि आपको बेहतरीन से बेहतरीन जानकारी अपने इस माध्यम से दे सकू. तो बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में.
Bahut Hi Badhiya Jankari Share Ki hai Sir Aapne
जवाब देंहटाएं